पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
18 को बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल पटीकरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
महेन्द्रगढ़ नारनौल। आयुष विभाग की निदेशक डा. संगीता नेहरा के दिशा निर्देशानुसार 18 नवंबर को राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल एवं कॉलेज पटीकरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए प्राचार्य व चिकित्सा अधीक्षक डा. श्रीनिवास गुज्जरवार ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी व प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस चिकित्सा शिविर में अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं रोगियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा आमजन इस चिकित्सा शिविर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं।
गौरतलब है कि यह 100 बेड का अस्पताल व 100 बेड का कॉलेज गत कई वर्षों से अपनी सेवाएं इस क्षेत्र को दे रहा है। अस्पताल में पंचकर्म, क्षारसूत्र, अग्निकर्म व मर्म चिकित्सा द्वारा रोगियों का इलाज किया जाता है। इसके अलावा अस्पताल में जोड़ों के रोग गठिया, पैरालिसिस, भगंदर, बवासीर, स्त्री रोग, बाल रोग, कब्ज, शुगर, एसिडिटी व बीपी आदि रोगों की चिकित्सा सुविधा भी रोगियों को उपलब्ध कराई जाती है।