सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.भामाशाह धारणियां परिवार ने गौवंश के लिए गौशाला में चारा दान कर किया सहयोग गौशाला परिवार ने जताया आभार
गौशाला के भामाशाह राजाराम,भंवरलाल सुपुत्र स्वर्गीय श्री हनुमानराम धारणिया सांवतसर के द्वारा आज गौशाला के गौवंश के लिए 22 क्विंटल 99 किलो मूंगफली का चारा दान कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया है जिनकी लागत राशि 12650 रुपये हैं। 550 रुपये प्रति क्विंटल किराया सहित है।गौशाला कमेटी की ओर भामाशाह परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया। कमेटी ने बताया जब से गौशाला का संचालन शुरू हुआ तब से लगातार प्रत्येक सीजन की चारा दान के रूप में सेवाएं आती रहती है।
2 गौभक्त भूपेंद्र गोदारा ने गौसेवा कर मनाया जन्मदिवस किया कमेटी ने सम्मानित जताया आभार
गौभक्त भूपेंद्र गोदारा विद्युत वितरण निगम जोधपुर कार्मिक कोटासर जीएसएस के लाडले लवयंस ने आज अपने माता-पिता के साथ गौशाला प्रांगण में पधारकर एक पेटी गुड़ की सेवा समर्पित कर व गौसेवा कर जन्मदिवस मनाया गौशाला पधार का जन्म दिवस मनाने पर गौशाला कमेटी ने गोदारा परिवार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि भूपेंद्र गोदारा कई वर्षों से गांव कोटासर की विद्युत सप्लाई के लिए अपनी सेवाए दे रहे हैं गौशाला विद्युत सप्लाई गांव के समस्त मंदिरों की विद्युत सप्लाई एवं पूरे गांव गली मोहल्ले की विद्युत सप्लाई में बहुत बड़ा सेवा सहयोग भी देते आ रहे है। सदैव गौशाला से गौ सेवा से जुड़े रहें।
श्रीरामेश्वरलाल भूतड़ा 40वीं वैवाहिक वर्षगांठ की दी गौशाला परिवार ने दी शुभकानाएं
गौशाला के भामाशाह श्रीरामेश्वरलाल भूतड़ा बाप हाल बालोतरा पत्नी श्रीमती निर्मला देवी जी भूतड़ा 40वीं वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाए देते हुए ईश्वर से एवं गौ माताओं से प्रार्थना की। दांपत्य जीवन खुशहाल जीवन व स्वस्थ रहेंने।की मंगल कामना करते हुए बताया कि भामाशाह परिवार गौशाला से एवं गौ सेवा से जुड़ा है हमेशा गौ सेवा निरंतर चलती रहती है ऐसे श्रद्धालु परिवार को बहुत-बहुत बधाई।