खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर लाठी डंडा व फावड़ा से किया लहूलुहान
संवाददाता:-अनुभव शाक्य
शाहजहांपुर/गढ़िया रंगीन।गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जरगवां में मेड़ तोड़ने के विवाद को लेकर युवक को लाठी डंडों व फावड़े से लहूलुहान कर दिया
दिनांक 16/11/2024 समय करीब 2:30बजे चंद्रभान सिंह एड०,संजीव कुमार सिंह, डब्लू सिंह पुत्रगण धनपाल सिंह अपने खेत पर तार लगा रहे थे चंद्रभान सिंह के खेत के ही पास में विक्रम सिंह पुत्र स्व०रामजयपाल निवासी जरगवां का खेत है गांव के ही उदयवीर पुत्र दुर्गाप्रसाद अपने ट्रैक्टर (सोनालिका735)से मजदूरी पर विक्रम का खेत जोत रहे थे तभी खेत जोतते समय खेत में गई जिसे देखकर चंद्रभान व डब्लू ने उसका विरोध किया तो उदयवीर ने जान से मारने की नियत से चंद्रभान व डब्लू ऊपर ट्रैक्टर सीधा कर दिया शोर शराबा सुनकर चंद्रभान डब्लू के भाई संजीव ट्रैक्टर के पास दौड़कर आए तभी थोड़ी ही दूर पर उक्त उदयवीर के भाई संतराम, जयवीर ,लाले व सत्यपाल पूरे परिवार के साथ लाठी डंडे व को फावड़ा लेकर आए और चंद्रभान, डब्लू व संजीव पर हमला कर दिया जिसमे चंद्रभानसिंह उर्फ लालू एड० का सिर फट गया व डब्लू और संजीव के काफी गंभीर चोटें आई चंद्रभान सिंह के सिर में ज्यादा चिट होने की वजह से पहले उन्हें सीएचसी जैतीपुर भेजा गया उसके बाद जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर गया वहां भी डॉक्टरों ने चंद्रभान सिंह हालत में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर कर दिया जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक उक्त आरोपी मौके से फरार हो चुके थे जिसकी तहरीर चंद्रभान सिंह एड० व भाइयों ने थाने में दी