सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी 20 लोग घायल
बीकानेर के दंतोर थाना में आज सुबह पिकअप पलटने से करीब 20 लोग घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। 17 लोगो को घायल अवस्था में अब तक पीबीएम ट्रॉमा सेंटर लाया जा चूका है। मिली जानकारी के अनुसार सामने से एक और पिकअप गाड़ी आने से उसे क्रॉस करते समय यह हादसा हुआ और पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में सवाल 20 लोग घायल हो गए। पिकअप में सवार सभी लोग मजदूरी करने अनूपगढ़ से दंतौर आ रहे थे। घायलों की पहचान रामनिवास, विमला, सुभाष, सुरजमल, सबही, ओमप्रकाश, सुमीता देवी, सीता, खेमी, पूजा, पीथाराम, अनिता, लक्ष्मण, जयराम, कालू, राजूदेवी, मनफूल के रूप में हुई।
2.एटीएम में तोडफ़ोड़ सुन पहुंचे लोग और दी पुलिस को सूचना, निकला ये मामला
रात को दो बजे एटीएम में तोडफ़ोड़ की आवाज को सुन आसपास रहने वाले लोग सकते में आ गए कि कहीं एटीएम को तोड़ ले जाने का प्रयास तो नहीं हो रहा। इस घटना से लोग घबरा गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद जो बात सामने आई, तब लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल, देररात को एटीएम चेंज किया जा रहा था। लोगों ने सोचा कि चोर एटीएम को तोडने का प्रयास कर रहे है। ऐसे में लोग घबरा गए और जागरुकता दिखाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। लेकिन बाद में जो बात निकलकर सामने आई, तक सभी ने राहत की सास ली। घटना पुरानी शिवबाड़ी रोड़ की है। यहां रात को दो बजे एसबीआई एटीएम बैंक को कुछ लोग तोड़ रहे थे। इस घटना को देखते आसपास रहने वाले लोग डर गए कि कहीं चोरी का तो प्रयास नहीं हो रहा, क्योंकि इन दिनों बीकानेर में चोरियों का ग्राफ ऊंचाईया छू रहा है। इस तोडफ़ोड़ से लोग डर गए और तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया। तीन बजे के आसपास पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि ये एटीएम में तोडफ़ोड़ नहीं, बल्कि एटीएम को बदला जा रहा है,इसके लिए काम चल रहा है। तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली। वहां के लोगों ने इस पर भी रोष जताया कि एटीएम बदलने के लिए इनको रात का ही समय मिला क्या सबकी नींद खराब कर दी और पूरे मौहल्ले के लोग परेशान हो गए। लोगों ने बताया कि ऐसा पहली बार देखने को मिला कि रात को एटीएम चेंज किया जा रहा है।
3.विवाहिता का किया अपहरण मारपीट कर ले गया नकदी व ज्वैलरी
विवाहिता का अपहरण कर छेड़छाड़ करने और नकदी के साथ ज्वैलरी ले जाने का मामला सामनेvआया है। इस सम्बंध में खाजूवाला पुलिस थाने में 45 वर्षीय व्यक्ति ने राकेश, डूंगरराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 6 नवम्बर की बतायी जा रही है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। जिसके बाद आरोपित ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की और मारपीट कर उसे अपमानित किया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित इस दोरान उसके घर से डेढ़ लाख रूपए नकद सोने का सामान भी चोरी कर ले गया। प्रार्थी ने बताया कि जब उसने आरोपित के पिता को इस सम्बंध में शिकायत दी तो आरोपित के पिता ने भी जातिसूचक गालियां दी और मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4.माँ चाय देने पहुंची तो फंदे से लटका मिला बेटा
युवक द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के सदर थाना क्षेत्र के गांव खांसोली की है। जहां पर आज सुबह युवक ने घर में छत पर बने कमरे में फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार पंकज स्वामी शनिवार की रात खाना खाकर सोया था। रविवार सुबह उसकी मां जब चाय देने गई तो वह फंदे पर लटका हुआ मिला। मां के रोने व शोर मचाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने युवक को नीचे उतरवाकर निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया है। फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।
5.इस गांव के सरपंच प्रतिनिधि पर लगा भद्दे इशारे करने और पेमेंट नहीं देने का आरोप
जिले के महाजन में रहने वाले एक युवक ने सरपंच प्रतिनिधि पर जाति सूचक गालियां व नरेगा में किये गये कार्य का भुगतान नहीं देने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार पुत्र किशनलाल हरिजन निवासी वार्ड नंबर 7 ने थाने में जाकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें बताया कि मेरा पुरा परिवार दहाड़ी मजदूरी करके जीवन व्यापन कर रहा है मेरी पत्नी भागु देवी मनरेगा में जोहड़ के पास खुदाई कार्य में लगी हुई है। लेकिन भुगतान अब तक नहीं आया। इस पर 14 नवम्बर को सरपंच प्रतिनिधि अजमल हुसैन शेख से मिलकर पैमेट के बारे में पूछा तो आग बबूला हो गया और जाति सूचक गालियां निकालने लगा और बोला कि तुम लोगों को काम नहीं करना है और पैमेट चाहिए और गंदे इशारे करने और भगा दिया और बोला कि जिन्ह लोगों ने हमें पैमेट नहीं दिया है हमने उनका पैमेट कटवा दिया है। तुम लोगों को जा करना है वो कर लेना। पुलिस ने विजय कुमार की रिपोर्ट पर सरपंच प्रतिनिधि अजमल हुसैन शेख पर धारा 352 बीएनएस 3 (1) (एस) एससी एसटी एक्ट के प्रकरण दर्ज कर जांच वृत्ताधिकारी लूणकरनरसर नरेन्द्र कुमार पुनिया को दी गई है।
6.युवक ने खाया जहर, पीबीएम लेकर पहुंचे तब तक हो गयी मौत
बीकानेर। मानसिक रूप से बीमार युवक के जहर खाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना गजनेर थाना क्षेत्र के सुरजड़ा में 15 नवम्बर की दिन की है। जहां पर 29 वर्षीय महेन्द्र सिंह ने जहर का सेवन कर लिया। जिसके बाद मां के पास जाकर बोला की मैने जहर खा लिया है। जिसके बाद परिजन उसे गजनेर सीएचसी लेकर गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई श्रवणसिंह ने मर्ग दर्ज करवायी हे। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई मानसिक रूप से बीमार था। जिसके चलते उसने जहर खा लिया और मौत हो गयी।
7.अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार, हथियार जब्त
कोटगेट पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार रेंज आईजी ओमप्रकाश द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहें अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर कावेन्द्र सागर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट मनोज शर्मा द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिये विशेष निगरानी रख कर आसूचना संकलित की गई। आसूचना के आधार पर रेल्वे ग्राउण्ड के पास दबिश देकर शख्स गगनदीप पुत्र लालचंद जाति नायक उम्र 21 साल 11 माह निवासी वार्ड नम्बर 07 केसरीसिंहपुर पुलिस थाना केसरीसिंहपुर श्रीगंगानगर को एक अवैध हथियार देशी पिस्टल मय मैग्जीन सहित गिरफ्तार कर आम्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी से अनुसंधान जारी है।
8.सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ है। जहां जेगला फांटे से आगे इको गाड़ी और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। जानकारी के अनुसार जेगल फांटे से कुछ मीटर आगे देशनोक से जेगला की ओर जा रही बाइक सामने से आ रही इको से टकरा गई। जानकारी के अनुसार बाइक पर तीन लोग सवार थे। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक जना घायल हुआ है। जिसे देशनोक सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीबीएम रैफर कर दिया। हादसे में इको कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
9.32 लाख की अवैध शराब पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रक से अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद
आबकारी विभाग ने शनिवार को संगरिया के पास भारतमाला हाईवे पर अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्कर शराब पंजाब से गुजरात सप्लाई करने जा रहे थे। जब्त शराब की कीमत करीब 32 लाख रुपए है। जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त राजस्थान उदयपुर की ओर से अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन बीकानेर, उपायुक्त आबकारी निरोधक दल जोन बीकानेर के निर्देशानुसार शनिवार को संगरिया के पास भारतमाला रोड से गुजरात लेकर जाई जा रही अवैध शराब से भरे ट्रक को रूकवाया। तलाशी के दौरान ट्रक में भरी 160 पेटी में कुल 1920 बोतल अंग्रेजी शराब व 650 पेटी में भरे 15 हजार 600 बीयर केन बरामद किए। शराब की बोतल पर पंजाब राज्य में बिक्री योग्य लिखा हुआ है। ट्रक ड्राइवर भंवरलाल पुत्र तुलच्छाराम जाट निवासी ज्याणियों की ढाणी नया बाडा पीएस बागोड़ा जिला सांचौर व हेल्पर कालूराम पुत्र बिरमाराम जाट निवासी डाबली पोस्ट सिराणा पीएस सायला जिला जालोर को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ आबकारी थाना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया। जिला आबकारी अधिकारी पटावरी के अनुसार जब्त अंग्रेजी शराब और बीयर गुजरात में सप्लाई की जानी थी। बरामद शराब व बीयर की कीमत करीब 32 लाख रुपए है। कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी निरोधक दल संगरिया के प्रहराधिकारी कमल सिंह, जमादार हुसैन खां, धर्मवीर सिंह, दयाराम, श्रवण सिंह, ईपीएफ जाब्ता और आबकारी स्पेशल टीम सदस्य शामिल रहे।
10.नशे के खिलाफ आईजी की टीम की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
नशे के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। खाजूवाला क्षेत्र में करोड़ों की हेरोइन पकड़ी गयी थी। जिसके बाद आज आईजी की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। आईजी की स्पेशल टीम ने इनपुट के आधार पर छतरगढ़ पुलिस के सहयोग से अफीम जब्त की है। पुलिस ने अफीम के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने करीब 5 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। पुलिस टीम ने अवैध अफीम के साथ अशोक विश्नोई ओर राजुराम को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कार को भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नरेन्द्र कुमार पुत्र कुंभाराम बिश्नोई निवासी गडरा रोही, जिला बाड़मेर अनूपगढ़ के पुलिस थाना समेजाकोठी का 30 हजार रुपए ईनामी आरोपी है। कार्रवाई करने वाली टीम में छतगरढ़ थानाधिकारी भजनलाल,नवनीत,विमलेश,रविन्द्र,मुखराम,बाबूलाल,मांगीलाल अवतार शामिल थे।
11.जिम के सामने उपजा विवाद,बच्चे से मारपीट पुलिस पहुंची
नयाशहर थाना क्षेत्र के जस्सुसर गेट इलाके में एक बच्चे के खड़ी मोटरसाईकिल पर बैठने से उपजा विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया की पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार जस्सुसर गेट इलाके में स्थित श्रीराम मॉडल स्कूल के पास स्थित एक जिम में कसरत करने आया एक बच्चा जिम के आगे खड़ी बाईक पर बैठ गया। जिसके बाद सामने स्थित घर से एक व्यक्ति बाहर आया और गुस्से में बच्चे के साथ मारपीट की। बच्चे को रोता देख जिम संचालक ने कारण पूछा तो बच्चे ने रोते हुए सारी बात बताई। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासूनी होने से मौके पर भीड़ हो गई। सूचना मिलने पर नयाशहर पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। खबर लिखे जाने तक अभी दोनों पक्षों की ओर से कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है।
12.बीकानेर पुलिस की नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई
नशे के खिलाफ बीकानेर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाईयों को अंजाम दे रही है। डीएसटी व खाजूवाला पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते करोड़ो रुपए की हेरोइन पकड़ी है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एक किलो हेरोइन के साथ 10 बीडी निवासी हरजिंदर सिंह को पकड़ा है। जिससे इस नशे की खरीद फिरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में डीएसटी टीम प्रभारी सीआई सत्यनारायण गोदारा व एएसआई रामकरण की अहम भूमिका रही। कार्रवाई करने वाली पूरी टीम में सीआई सत्यनारायण गोदारा, एएसआई रामकरण, खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार मय टीम, हैड कांस्टेबल महावीर, कांस्टेबल देवेन्द्र, कांस्टेबल करनपाल सिंह शािमल रहे। बता दें कि इन दिनों बीकानेर पुलिस ने तीन बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें दो डीएसटी व एक रेंज टीम द्वारा की गई है। इन कार्रवाईयों से अवैध नशे की तस्करी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
13.विवाह के बाद लडक़ी के शारीरिक व मानसिक रुप से किया परेशान
बीकानेर। जिले के नयाशहर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने 8 जनों पर मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना इलाके में रहने वाले जितेन्द्र पुत्र किशन लाल खत्री ने पुलिस में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरे साढू कैलाश खत्री की लडक़ी का विवाह मोहित मिढा से हो रखा है जिसे उसका पति मोहित व उसके परिजन विवाह के बाद से ही अनुचित मांगो को लेकर शारीरिक व मानसिक रुप से परेशान कर रहे है। इसको लेकर समाज के मुखिया को शिकायत की तो सभी नाराज हो गये और 16 नवम्बर को घर में घुसकर सभी जनों ने मेरे साढू के साथ मारपीट की। पुलिस ने जितेन्द्र की रिपोर्ट पर मदप मिढा, मोहित, बाबू, निलम, अका, रानी, हुकमचंद व महावीर व कुछ अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जगदीश कांनि को दी गई है।