सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
माँ दुर्गा गौमाता सेवा संघ- कोलकाता की सेवा संस्था ने श्री डूंगरगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं में गायों की आकस्मिक मृत्यु को रोकने के लिए रेडियम बेल्ट लगा कर गौ माता की सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया विधायक ताराचंद सारस्वत उपखंड अधिकारी उमा मितल श्रीडूंगरगढ़ के कर कमलों से गौ माताओं के रेडियम बेल्ट लगाकर आज समारोह की शुरुआत की। लोकार्पण कर इस अभियान का शुभारंभ कोलकाता के गौभक्तों श्रीित सुरेन्द्र जी सुराणा और मुदित नाहर के नेतृत्व में प्रेम प्रकाश कुण्डलियां और उनकी टीम के द्वारा किया गया,मचासीन ताराचंद सारस्वत लीलाधर बोथरा भाजपा अध्यक्ष महावीर प्रजापत का सम्मान किया गया।बीकानेर से पधारें गौ धन मित्र के महेंद्र जोशी का अभिनंदन व प्रतीक चिह्न दे कर सम्मान किया गया,हाल ही में न्यायिक सेवा में चयनित हुई महिमा दूगड़ ने गौ माता का संरक्षण के विषय में लोगों से आह्वान किया। लोकप्रिय विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि गायों के रेडियम लगाने से गौवंश की दुर्घटना कम होगी। उपखंड अधिकारी उमा मितल ने कहा कि गौ रक्षा के लिए यह अच्छी शुरुआत है। यह अभियान निरंतर जारी रहना चाहिए। पूरे राजस्थान में गौ माता को बचाने का यह जानकारी श्री सुरेन्द्र जी सुराणा ने दी,कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री रमाकांत जी धानुका,अंकिता धानुका निर्मल कुसुम पुगलिया,विमल जी नाहर,सुरेन्द्र जी,खीमराज बाना आदि लोगों ने इस गौ माता की दुर्घटना से बचाने के अभियान को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान किया।मंच का सफल संचालन श्रीमती शशि सुराणा राजू हीरावत ने किया। इस अवसर पर न्यायपालिका मे चयनित न्यायिक मजिस्ट्रेट महिमा दूगड़ का ओसवाल पचायत श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष विनोद कुमार भादानी तथा कार्यकरिणी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शाल ओढ़ाकर अभिनदन पत्र देकर सम्मानित किया। महिमा दूगड़ के पिता का भी सम्मान किया गया। ओसवाल पंचायत श्रीडूंगरगढ़ द्वारा मचासीन सभी को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर प्रेम जैन कुंडलिया ने बताया कि पचास हजार रेडियम बेल्ट तथा रेडियम स्टीकर कार्यकर्ताओं को दिए जायेंगे रेडियम बेल्ट लगाने वाले कार्यकर्ताओं को टी शर्ट दी जायेगी। इस अवसर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भवानी तावनिया अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष तोलाराम मारू,नवरतन बुचा,गौरव बोथरा,प्रवीण डागा प्रकाश सिघी,मालचंद तातेड,हडमान दूगड़ कमल बोथरा,मनीष पटावरी,सत्यनारायण स्वामी,हेमनाथ जाखड,चादरतन सेठिया,निर्मल पुगलिया आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।