आगर मालवा
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
मोबाइल नंबर 96910 35272
सड़क हादसा: दूध वहान और ट्रक की टक्कर से एक की मौत दो घायल
सुसनेर: शनिवार सुबह करीब 7 बजे इंदौर-कोटा राष्ट्रीय मार्ग नेशनल हाईवे 552 जी पर गणेशपुर जोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां ट्रक और दूध वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन अपना संतुलन खो बैठे और सड़क किनारे खाई में गिर गए।
दूध वाहन चालक की मौत: हादसे में दूध वाहन का चालक वाहन के अंदर फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दो घायल अस्पताल में भर्ती:
घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस और पेरामेडिकल डॉक्टर शहजाद खान मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल ट्रक चालक ओमप्रकाश (21 वर्ष), पिता बिहारीलाल, निवासी जिला बूंदी, और मनीष (30 वर्ष), पिता भंवरलाल, को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल सुसनेर में भर्ती कराया।
[14:38, 16/11/2024] +91 96910 35272: नेशनल प्रेस डे 16 नवंबर को मनाया जाता है, यह दिन भारतीय प्रेस की स्वतंत्रता और उसकी जिम्मेदारी को सम्मानित करने के लिए तय किया गया है, प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है, और यह दिन मीडिया की भूमिका को लेकर जागरूकता फैलाने का मौका प्रदान करता है, इसके जरिए पत्रकारिता के महत्व को भी समझाया जाता है.
इस मौके पर आप सभी पत्रकार बंधुओ को
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत सभी कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं ।
पत्रकार मोहम्मद आलम खान