सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.35 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
घर के बरामदे में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना कालु पुलिस थाने के पाण्डुसर की है। जहां पर 15 नवम्बर की दोपहर को 35 वर्षीय राजुनाथ पुत्र रामनाथ घर में अकेला था। दोपहर के समय में राजुनाथ ने घर के बरामदे में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इस सम्बंध में मृतक के चाचा मोहननाथ ने मर्ग दर्ज करवायी है। फिलहाल फांसी लगाने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।
2.27 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान
नापासर थाने में रोही हिम्मतासर में 36 वर्षीय युवक चौरूलाल पुत्र हरखाराम मेघवाल निवासी रिडमलसर सिपाहीयान ने शुक्रवार को खेजड़ी के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के छोटे भाई किशनलाल ने पुलिस को रिपोर्ट देकर मर्ग दर्ज करवाई। मामले की जांच थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह करेंगे।
3.घर में घुसकर महिला के कान और गले से झुमके और चैन तोड़ी
एक बुजुर्ग महिला के साथ छीना झपटी कर कान और गले से झुमके और चैन तोड़ कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापासर पुलिस थाने में हनुमान वाटिका वार्ड नम्बर 15 की रहने वाली 70 वर्षीय मैना देवी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि 09 नवम्बर की दो अज्ञात व्यक्ति रात के समय में उसके घर में घुसे। जिसके बाद आरोपित महिला के कानों के झुमके, गले में से सोने की चैन छीनकर भाग गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4.22 वर्षीय विवाहिता ने लगाई फांसी, दो साल पहले हुई थी लव मैरिज
22 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की दो साल पहले लव मैरिज हुई थी। मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर बिहार हाल बीछवाल रिको एरिया में रहने वाले महेन्द्रराम ने बीछवाल थाना में सूचना दी की उसके पुत्र अर्जुन ने दुर्गा कुमारी उर्फ संजू पुत्र निशूराम निवासी मुजफ्फरपुर बिहार से वर्ष 2022 में लव मैरिज की थी। प्रार्थी का पुत्र अर्जुन बिहार गया हुआ था पीछे से उसकी पत्नी संजू ने फांसी का फंदा लगा लिया। जिसकी सूचना मिलने पर उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपूर्द कर दिया है। मामले में पुलिस द्वारा मर्ग
दर्ज की गई है।
5.विवाहिता को जबरन जहर पिलाकर मारने का आरोप, पैसे और बाइक के लिए करते थे परेशान
दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को जबरन जहर पिलाकर मारने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ के सदर थाना क्षेत्र की है। जहां पर गांव पक्कासारणा में विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद अब पीहर पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में मृतका की मां इंदिरा देवी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी पुत्री सुमन की शादी करीब 9 वर्ष पूर्व इन्द्राज के साथ हुई थी उसकी पुत्री गांव पक्कासारणा के पास खेत में
बनी ढाणी में अपने पति व बच्चों के साथ रहती थी। शादी के बाद से ही सुमन का पति इन्द्राज,ससुर हरीकृष्ण, सास गुड्डीदेवी, जेठ सुरेन्द्र कुमार,जेठानी सुनीता उर्फ रानी उसकी पुत्री को कम दहेज लाने की बात कहकर ताने मारने लगे। उससे मारपीट करते। कई बार पंचायत भी हुई। पंचायत में ससुराल पक्ष के लोग अपनी गलती स्वीकार कर उसकी पुत्री
को अपने साथ घर ले जाते। ससुराल पक्ष के लोग बेटे के जन्म के बाद छुछक में 1 लाख रुपए व बाइक की मांग को लेकर उसकी पुत्री सुमन को परेशान करने लगे। अक्सर सुमन के साथ मारपीट करते।बुधवार की शाम करीब 6 बजे सुमन ने उसे कॉल कर रोते हुए बताया कि आरोपियो ने उसके साथ मारपीट की व जान से मारने के लिए उसे बांधकर जहर पिला दिया है। मुझे इनसे बचा लो। ऐसा कहते हुए सुमन ने कॉल काट दी। प्रार्थिया ने बताया कि इस सूचना पर उसके घर के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे तो उसकी पुत्री
ढाणी से बाहर करीब आधा किलोमीटर चलकर आ गई व रास्ते में पड़ी थी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में सुमन ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करा जांच शुरू कर दी है।
6.गाड़ी का टायर बदल रहा था व्यक्ति, अज्ञात वाहन की टक्कर से दबा पिकअप के नीचे, मौत
सड़क किनारे गाड़ी का टायर बदल रहे व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर थाना क्षेत्र के भारतमाला रोड़ पर मलकीसर में 14-15 नवम्बर की रात की है। जहां पर लालगर अपनी गाड़ी को साइड़ में रोक कर गाड़ी के टायर को बदल रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे लालगर की पिकअप के नीचे दबने से मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के भतीजे धोलगर पुत्र कानगर गुसाईं निवासी शेरपुरा महाजन ने अज्ञात वाह चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
7.पत्नी फसाना चाहती थी पति को और खुद ही फस गई अपने प्लान में, अब भेजा गया जेलप्यार और जंग में सब जायज है’ ये कहावत फिल्मी भले ही लगे लेकिन अपने पति से नाराज पत्नी ने इसे हकीकत में बदल दिया। पति से नाराज पत्नी ने उसकी बाईक में नशीली गोलियों की खेप रखकर पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया। मामला अनुपगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहाँ आपसी अनबन के चलते पति को फसाने के चक्कर में पत्नी खुद फस गयी। मामला अनूपगढ़ का है। जहां पर महाराजा गंगाङ्ङ्क्षसह मेला ग्राउंड में पुलिस ने रिकवरी में उठाई गई बाइक के टूल बॉक्स से नशीली गोलियां जब्त की थी। इसको लेकर पुलिस ने फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले युवक को हिरासत में लिया और पुछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में सुनील ने दावा किया था कि उसे किसी व्यक्ति द्वारा इस मामले में फंसाया जा रहा है। जब यह मामला समेजा कोठी पुलिस को सौंपा गया,तो थाना अधिकारी विकास बिश्नोई ने मामले की गंभीरता से जांच की और धीरे-धीरे मामले का
खुलासा हुआ।पुलिस के अनुसार युवत की पत्नी ममता ने मंगलवार रात सुनील की बाइक के टूल बॉक्स में 128 ट्रामाडोल गोलियां रख दीं, ताकि पुलिस उसे अवैध दवाओं के मामले में फंसा सके। ममता ने इसके बाद इस सूचना को किसी तीसरे व्यक्ति के जरिए पुलिस तक पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक के टूल बॉक्स से 128 गोलियां बरामद कीं। वहीं, पुलिस ने प्रारंभ में सुनील लखेसर को आरोपी नहीं बनाया और जांच जारी रखी। जब पुलिस ने ममता से गंभीरता से पूछताछ की, तो उसने इस घटना को कबूल कर लिया और बताया कि उसने बदला लेने के लिए अपने पति की बाइक में गोलियां रखी थीं। समेजा कोठी पुलिस ने ममता को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अनूपगढ़ न्यायालय में पेश किया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
8.पत्थर, सरिये लेकर दौड़े पीछे और कैंपर से मारी टक्कर
पत्थर,सरिये लेकर मारने के लिए दौडने और कैंपर से टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गणगौर स्कूल के पास रहने वाले संतोष ने रामदयाल जयकिशन भंवर रिछपाल, बजरंग ओमप्रकाश,रूपाराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 29 सितम्बर की रात को मुरलीधर की बतायी जा रही है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपित ने कैंपर गाड़ी से टक्कर मारी। जिसके बाद आरोपित सरिये, पत्थर लेकर मारने के लिए उसके पीछे दौड़े ओर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
9.80 वर्षीय वृद्ध माँ ने दो बेटों पर करवाया मुकदमा
एक 80 वर्षीय माँ ने बज्जू थाने में अपने दो बेटों के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। सोफरो की ढाणी, सेवड़ा निवासी 80 वर्षीय बुजुर्गा केशुदेवी पत्नी ईमरताराम ब्राह्मण ने अपने दो बेटों पर आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया 14 नवबंर को उसके बेटे मघाराम व जेठाराम ने उसके साथ मारपीट की व उसके खाते से रूपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल झंवरलाल को दी है।
10.बाइक के आगे रोझ आने से हुआ हादसा, युवा शास्त्री की दर्दनाक मौत
महाजन । कस्बे के युवा शास्त्री की भादरा में हुई सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा बाइक के आगे रोझ आने से हुआ था। इस दुखद खबर से कस्बे में शोक की लहर छा गई। मिली जानकारी के अनुसार महाजन निवासी पंडित कुलदीप गौड़ का पुत्र पुनित शर्मा भादरा गुरुकुल में शास्त्री करता है। पुनित अपने साथी के साथ देर रात 2 बजे समीपवर्ती गांव अनुष्ठान कर वापिस भादरा लौट रहे थे। भादरा के नजदीक सडक़ पर अचानक रोझ आने से दोनो युवक नीचे गिर गए। वहीं रोझ के पैर की चोट लगने से पुनित गम्भीर घायल हो गया। राहगीरों ने दोनो युवकों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां पुनित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही से गांव में शोक की लहर छा गई। वहीं कस्बे के हर व्यक्ति दुखी दिखाई दे रहा था। कस्बे में अधिकतर घरों में चूल्हे तक नही जले। पुनित दो बहिनों का इकलौता भाई था। हँसमुख व मिलनसार युवा के अंतिम संस्कार में शामिल हर व्यक्ति की आंख नम थी।
11.कार ने राह चलते युवक को मारी टक्कर, हुई मौत
बीकानेर। लापरवाही से गाड़ी चलाने और टक्कर मारने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा थाना क्षेत्र के रामदेवरा फांटे हिम्मटसर में 13 नवम्बर की शाम को 5 बजे की है। जहां पर आरजे-07- सीई-5384 के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
12.पिकअप चालक ने की मारपीट।
सदर थाने में सर्वोदय बस्ती निवासी सलीम सोलंकी पुत्र मोहम्मद सदीक सोलंकी ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ आरोप लगाए। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 14 नवंबर की शाम 6.24 बजे उसे एक पिकअप द्वारा टक्कर मारने व उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल ईश्वरराम को दी है।
13.पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, दो युवको को 820 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा
खाजूवाला क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाही की है। खाजूवाला पुलिस डीएसटी की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए 820 ग्राम हेरोइन के साथ 2 युवको को पकड़ा है। खाजूवाला पुलिस व डीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार सुबह बीकानेर रोड़ पर दो युवकों को पकड़ा, जो हरियाणा नंबर की कार में सवार थे। इनकी तलाशी लेर गई तो कार में 820 ग्राम हेरोइन मिली। वही टीमो ने दो आरोपियों गुरबाज 13 बीड़ी, परविंद्र 10 बीड़ी को पकड़ा है। वही प्रदीप उर्फ हरदीप मोके से फरार हो गया। करवाई में बीकानेर डीएसटी टीम के साथ पूगल एसएचओ पवन सिंह, खाजूवाला पुलिस थाने से एएसआई श्रवण कुमार सहित पुलिस की टीम मौजूद रहे।
14.घर में घुसकर की मारपीट, 6 के खिलाफ मामला दर्ज।
महाजन थाने में भीखनेरा गांव के निवासी देवीलाल पुत्र सहीराम नाई ने मूलाराम पुत्र डूंगरराम, साहबराम पुत्र भागीरथ, रामेश्वरलाल गोदारा, मदनलाल धतरवाल,मदनलाल राड, सतपाल राड के खिलाफ 14 नवंबर की रात 11 बजे आरोपी उसके घर में घुसे। आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। मौके पर आए उसके बेटे से भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ईश्वरसिंह को दी है।
15.राजकार्य में बाधा का मामला, किया आर्मी जवान को गिरफ्तार।
देशनोक थाने में रानी बाजार, कोटगेट बीकानेर निवासी विजयपाल पुत्र लक्ष्मणराम विश्नोई ने पांचू निवासी श्रीराम पुत्र मोटाराम जाट सहित दो तीन अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि गुरूवार को आरोपियों ने बीच रास्ते में एकराय होकर थाप मुक्कों से मारपीट की, वर्दी फाड़ दी, नेम प्लेट तोड़ी दी, राजकार्य में बाधा उत्पन्न की, मौका पर एसआई जीतराम व सार्थियों ने छुड़वाने का प्रयास कि तो महिला कांस्टेबल के साथ धक्का मुक्की की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हनुवंत सिंह को दी है।