संवाददाता -शिव सिंह भातरा
थप्पड़ कांड को लेकर आरएएस एसोशियन मिला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से
भरतपुर. गत दिन हुए राजस्थान में थप्पड़ कांड को लेकर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से मिले RAS एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने बताया कि हमने हमारी मांगों को लेकर सीएम भजन लाल शर्मा से मुलाकात की है, उन्होंने भी हमें सकारात्मक आश्वासन दिया हैl खराड़ी ने बताया कि हमारी मांगों को लेकर हम फिर से एक महीने बाद यानी 16 दिसंबर को बैठक करेंगे, साथ उन्होंने बताया कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम फिर से पूर्ण कार्य का बहिष्कार करेंगे l उन्होंने कहा कि हमारी मांगे इस संपूर्ण प्रदेश में प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो तथा प्रत्येक आरएएस अधिकारी को गन मैन की सुविधा उपलब्ध हो l