सुसनेर नगर में भी अब उप सरपंच चाय मिलने लगी
सत्यार्थ न्यूज
ब्यूरो चीफ मनोज कुमार माली सोयत कला,सुसनेर
सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 g, डाक बंगला चौराहा पर स्थित रेस्ट हाउस के सामने और उप सरपंच चाय मिलने का डिपो की हुई ओपनिंग लगी कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गोपाल जी शर्मा ग्राम लटूरी गुर्जर के द्वारा इस दुकान डिपो की ओपनिंग में रिबन काटकर शुभ आरंभ किया यह उप सरपंच लोगों की सेहत को कोई नुकसान नहीं होता साथी चाय को पीने से सेहत भी बहुत अच्छा प्रभाव रहता यहां चाय गुड से बनती य शुगर फ्री रहती इसे पीने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आते सुसनेर तहसील में उप सरपंच चाय का पहला डिपो सुसनेर में ओपनिंग हुआ इस अवसर पर भारी मात्रा में समाजसेवी जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे