ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर, भरतपुर
“मनीषा चाहर महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता की पर्यवेक्षक नियुक्त”
भरतपुर, ऑल इण्डिया पुलिस गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट मनीषा चाहर को महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है । रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर में सहायक उपनिरीक्षक पद पर तैनात मनीषा चाहर एनआईएस डिप्लोमाधारी बॉक्सिंग कोच हैं; मनीषा राजस्थान महिला बॉक्सिंग टीम की मुख्य कोच के रूप में समय-समय पर अपनी सेवाएं देती हैं, मनीषा चाहर को राज्य स्तरीय विभिन्न बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में बेस्ट रैफरी-जज अवार्ड मिल चुके हैं। इसके अलावा ये भारतीय चुनाव आयोग की भरतपुर जिला आईकोन रहीं।