गौरव पाण्डेय (संवाददाता)
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश
“कूरेभार में काल बनकर बेखौफ सड़क पर दौड़ी डीसीएम ने ली एक और जान”।
सत्यार्थ न्यूज़ (कूरेभार) सुल्तानपुर:सुल्तानपुर कूरेभार
गौरव पान्डेय संवाददाता सत्यार्थ न्यूज़
कूरेभार में काल बनकर बेख़ौफ सड़क पर दौड़ी डीसीएम ने ली एक और जान
घटना में गंभीर रूप से घायल कूरेभार निवासी व्यापारी रमेश मोदनवाल ने इलाज के दौरान लखनऊ में तोड़ा दम
घटना से परिजनों में शोक की लहर
बताते चले कि बीते मंगलवार को एक अनियंत्रित डीसीएम ने कूरेभार कस्बे में आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया था जिसमे एक युवक की मौत मौके पर हो गई थी,जबकि 8 घायल हो गए थे।