सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.खेत में काम रहे लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, सात लोग अस्पताल में भर्ती
खेत में काम करते हुए समय सात लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे एक परिवार के सात घायल हो गए। उन्हें नोखा की बागड़ी अस्पताल लाया गया, जहां उनका ईलाज किया गया। जानकारी के अनुसार घटना दोपहर ढाई बजे की है। जहां सारुंडा गांव के एक खेत में लोग काम कर रहे थे। इस दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के इस हमले में सुमित्रा, रोहित, मोहित,राजपाल,छोटी और नारूराम घायल हो गए। जिनको बाद में अस्पताल लाया गया।
2.युवती ने किया सुसाइड, फांसी लगाई
नोखा थाना क्षेत्र में एक लड़की द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना कस्बे के घट्टू गांव की है। जहां एक लड़की ने अपने घर में पंखे के हुके से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। एसआई अमित कुमार के अनुसार फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है
3.कुंड में डूबने से व्यक्ति की मौत, पानी निकालते समय हुआ हादसा
पानी के कुंड में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना 12 नवंबर को वैष्णोंधाम के सामने हुई। जब वैष्णोधाम निवासी हेतराम (48) पुत्र हेमराज कस्वां का कुंड से पानी निकालते समय पैर फिसल गया और कुंड में गिर गया। कुंड में पानी गहरा होने के कारण वह डूब गया और मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई राजपाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।
4.घर के आगे बैठी वृद्धा से चैन स्नैचिंग
गंगाशहर के गांधी चौक इलाके में घर के आगे बैठी वृद्धा से चैन स्नैचिंग का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर के गांधी चौक निवासी मोहन लाल भंसाली की माताजी शाम के समय घर के आगे कुर्सी लगाकर बैठी थी। इसी दौरान बाईक पर सवार होकर आये दो युवकों में से एक ने उनके गले में पहनी सोने की चैन तोड़ी और दोनों युवक बाईक पर बैठकर फरार हो गये।
5.युवक से की मारपीट, छीनी नगदी
युवक से पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने व नगदी छीनने के मामले में सदर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। करणी नगर निवासी दिलीप पुत्र रामनिवास बिश्नोई ने सदर थाना में लिखित परिवाद दिया की परिवादी करणीसिंह स्टेडियम से निकलकर दीनदयाल सर्किल की तरफ आ रहा था तो एसीडी ऑफिस के पास नरेन्द्र कस्वां जो की उससे रंजिश रखता है ने पुरानी बातचीत को लेकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने परिवादी का पर्स जिसमें की 4950 रूपये नगद थे वो भी छीन लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच सदर थाना के हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार कर रहे हैं।
6.भारतीय सेना के जवान को पुलिस द्वारा पीटने का आरोप, ओरण परिक्रमा के दौरान हुआ था विवाद
देशनोक में ओरण परिक्रमा के दौरान भारतीय सेना के जवान श्रीराम कस्वां पर पुलिस ने हमला कर दिया। उसके सिर पर डंडे से वार किया गया, जिससे गंभीर चोट आई है। पिछले दिनों जिस रामस्वरूप कस्वां को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए बीकानेर में तीन दिन तक नेशनल हाइवे जाम किया गया था, श्रीराम उसी का बड़ा भाई है और वर्तमान में भारतीय सेना में जवान है। इस मामले ने तब तूल पकड़ लिया, जब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को पूरे मामले की शिकायत कर दी।देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया- गुरुवार की शाम जेगला फांटे पर ओरण परिक्रमा की यातायात व्यवस्था की जा रही थी। इसी दौरान श्रीराम कस्वां ने वहां पुलिस कार्य में सहयोग नहीं किया। पुलिस से उलझ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। श्रीराम के सिर में चोट आई है। वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी को भी चोट लगी है। शेखावत ने माना कि श्रीराम के ज्यादा चोट आई है। इस मामले में रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ पोस्ट किया है कि देशनोक पुलिस ने श्रीराम के साथ मारपीट की। उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया। बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी, बीकानेर जिले की पुलिस के कृत्य पर संज्ञान लीजिए। विगत दिनों शहीद हुए बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र के जवान रामस्वरूप जी कस्वा के भाई और भारतीय सेना के एक जवान के साथ देशनोक में पुलिस ने बेवजह मारपीट की है और डंडे से सर फोड़ दिया। पुलिस ने इरादातन ऐसे घटिया कृत्य को अंजाम दिया है,मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए सेना का जवान देशनोक थाने में बैठा है लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। मामले में तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करके दोषी पुलिस कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। जो वीडियो बेनीवाल ने जारी किया है,उसमें श्रीराम बोल रहे हैं ऐसे तो ये जान से ही मार देंगे। उसके सिर पर एक गॉज पट्टी लगी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि सिर में टांके लगाए गए हैं।
7.बैलगाड़ी टक्कर से सड़क पर गिरे दो बाइक सवार युवकों को कार ने कुचला, दोनों की हुई मौत
चूरू में सड़क पर घायल पड़े बाइक सवार दो युवकों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। बाइक सवार दोनों युवक बैलगाड़ी (नारा गाड़ी) से टक्कर के बाद सड़क पर गिरे थे। हादसे में बैलगाड़ी में सवार व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा चलकोई से चूरू आते समय सहजूसर के पास रात 8 बजे हुआ। दूधवाखारा पुलिस के अनुसार चलकोई गांव निवासी निखिल सिंह (18) और साबूदान सिंह (28) बाइक पर सवार होकर चूरू आ रहे थे। सहजूसर के पास बाइक बैलगाड़ी से टकरा गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। बाइक सवार दोनों युवक घायल होकर सड़क पर गिर गए, जबकि बैलगाड़ी सवार सड़क किनारे गिर गया। पुलिस के अनुसार इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने सड़क पर पड़े निखिल सिंह और साबूदान सिंह को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उनको और बैलगाड़ी में सवार शाहरुख को चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने निखिल सिंह और साबूदान सिंह को मृत घोषित कर दिया।
8.बीकानेर: नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो युवको को लगाया करीब 50 लाख का चूना
बीकानेर। नौकरी लगाने की बात कहकर करीब 50 लाख का चूना लगा देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में बरसिंहसर हाल हनुमान हत्था निवासी मघागिरी पुत्र मूलगिरी ने जय गणेश सोनी, ओमप्रकाश सोनी, जयगणेश सोनी की पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। घटना 10 दिसम्बर 2022 से 2 सितम्बर 2024 के बीच की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपित ने उसे बेटों को नौकरी लगवाने की बात कहीं। जिसके बाद आरोपित ने उसे कहा कि हम तुम्हारे बेटे को नौकरी लगवा देंगे और उसके लिए कागजात भी तैयार करवा देंगे। परिवदी ने बताया कि आरोपित ने फर्जी कागजात तैयार कर नौकरी लगवाने का झांसा देकर 49 लाख 55 हजार रूपए हड़प लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
9-:पांच दिनों से मौत से जूझ रहा विनोद हार गया जिंदगी की जंगशसम
बीकानेर। बीकानेर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। जहां पर सेक्टर 6 जेएनवीसी में रहने वाले विनोद कुमार को 09 नवम्बर को अचानक दर्द हुआ और ब्रेन हेमरेज के कारण नीचे गिर गया। जिसे रिश्तेदारों द्वारा अस्पातल में भर्ती करवाया गया। जहां पर पांच दिनों के संघर्ष के बाद 14 नवम्बर को मौत हो गयी। इस सम्बंध मे मृतक के छोटे भाई विजेन्द्र कुमार ने मर्ग दर्ज करवायी है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
10.पिकअप-बाइक भिड़े, बाइक चालक घायल
लूणकरनसर कस्बे में एक पिकअप व मोटरसाइकिल में भिड़न्त होने से बाइक चालक घायल हो गया। गुरुवार को सुरनाणा निवासी पप्पूराम देदड़ मोटरसाइकिल पर दूध लेकर लूणकरनसर आ रहा था। इस दौरान कालू रोड पर एक पिकअप से मोटरसाइकिल की टक्कर होने से बाइक अनियन्त्रित होने से चालक गिर गया तथा केन में भरा दूध बिखर गया। इस दौरान बाइक चालक घायल हो गया।
11.बाइक व बस की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत
बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र इलाके में बाइक सवारों व रोडवेज बस की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जानकारी मिली है कि नोखा गांव बाईपास पर यह हादसा हुआ है। बाइक पर तीन युवक सवार थे। जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल है। जिसका नोखा अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे के करीब आधे घंटे तक न तो एम्बूलेंस पहुंची और न ही पुलिस। फिलहाल बाइक सवार मृतकों व घायल की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रोडवेज के गलत साइड में आने के कारण यह हादसा हुआ है।
12.बंधक बनाकर की मारपीट छह व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला पांचू थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में कुंभासर निवासी गोमंदराम पुत्र जेठाराम मेघवाल ने कुंभासर निवासी महेन्द्र पुत्र पनाराम, भैराराम पुत्र देवाराम, गोकलराम पुत्र देवाराम, हरिश पुत्र भैराराम, रामेश्वरलाल पुत्र जंवाराराम, धर्माराम पुत्र देवाराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना एक नवंबर की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके पुत्र बन्नाराम को रात्रि में बंधक बनाकर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।