अजाक्स जिला अध्यक्ष जी एल बरगले जी को दी श्रद्धांजलि
बाड़ी नगर के जाने माने अजाक्स जिला अध्यक्ष जी एल बरगले जी का बीते 6 नवम्बर को स्वर्गवास हो गया था, जिन की गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l स्वर्गीय श्री बरगले जी की श्रध्दांजली सभा में उपस्थित होकर अहिरवार समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश अहिरवार जी उपाध्यक्ष भाव सिंह मंडरे, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संगीता गोलियां जी प्रदेश संगठक गोपीलाल अहिरवार, संभाग उपाध्यक्ष भैरों सिंह, भोपाल संभाग सचिव विनोद बड़ोदिया, रायसेन जिला उपाध्यक्ष गोटीराम बघेल रमन बाम ने जी सहित अनेक समाज बंधुओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके साथ ही बरगले परिवारजनों को सांत्वना दी।