रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
जिला:मैनपुरी
दाह संस्कार मे शामिल होने जा रही महिला की ट्रेक्टर की टक्कर से हुई मौत
मैनपुरी /दोपहर दरवाह थाना दंन्नाहार निवासी अपनी माताजी राम श्री पत्नी स्व.तिलक सिंह उम्र लगभग 45 बर्ष को बाइक नंबर up 84 Ap 5783 पर वैठा कर रुई अपनी मामी के दाह संस्कार मे शामिल होने जा रहा था।तभी दोपहर 1 बजे दरवाह पुल पर सामने से दरवाह निवासी दिनेश पुत्र आशाराम ट्रेक्टर ट्राली में बालू निकला। मृतका के पुत्र ने बताया दिनेश लापरवाही से ट्रेक्टर चलाते चलाते हुए आ रहे था सुरजीत ने बताया कि ट्रेक्टर ट्रॉली में बालू भरी हुई थी तो ट्रेक्टर से टकराने के बाद राम श्री बालू से भरी ट्रॉली के नीचे आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।दन्नाहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हॉउस भेजकर ट्रेक्टर ड्राइवर पर कानूनी कार्यबाही की है।मौके पर गये उप निरीक्षक इंद्रपाल सिंह ने बताया कि अभी ट्रेक्टर पकड़ नहीं पाये हैँ जल्द ही ट्रेक्टर और ड्राइवर को पकडकर थाने में लाया जायेगा।















Leave a Reply