संवाददाता अय्यूब आलम
जनपद गोंडा के मालवीय नगर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के विद्यालय प्रांगण में ‘क्लब प्रदर्शनी ‘ का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को माल्यार्पण करके की गई और इसके पश्चात बच्चों ने स्वागत गीत के साथ एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
बच्चों के शानदार प्रदर्शन को देखकर अभिभावक मन्त्रमुग्ध हो गए। बच्चों ने अपने-अपने क्लब का इतना शानदार प्रदर्शन किया कि सभी अतिथिगण एवं अभिभावकगण आश्चर्यचकित हो गए।
क्लबो में आईटी क्लब, वेदिक मैथ्स क्लब, गार्डनिंग क्लब, कुकरी क्लब, पोर्टरी क्लब, कारपेंटरी क्लब, फर्स्ट एड क्लब, आर्ट और कैलीग्राफी क्लब, हाउस होल्फ क्लब के बच्चों ने अद्भुत प्रदर्शन किया।
स्पोर्ट्स क्लब के बच्चों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा।
उन्होंने बाल मेला लगाया, जिसमें अभिभावकों एवं बच्चों ने खेल का पूरा आनंद उठाया।
उक्त कार्यक्रम में साकेत पीजी कॉलेज के एच ओ डी जूलॉजी प्रोफेसर अरविंद शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर एलबीएस डॉक्टर रेखा शर्मा, नारी ज्ञानस्थली से हरप्रीत कौर एवं रश्मि द्विवेदी मैम, रेडियो ज्ञानस्थली के RJ अदनान, विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती सुजैन दत्ता,एकेडमिक डायरेक्टर श्री अशोक तिवारी जी, प्रधानाचार्या श्रीमती जीन आनंदम, ईशा नईम, रजनी मिश्रा, दर्पण कालिया,प्रेक्षा वशिष्ठ,आदि उपस्थित रहे।