मैनेजमेंट लापरवाही से कंपनी में पदस्थ टेक्नीशियन राजकुमार पालवे की दुखद मृत्यु
बरेली रायसेन मध्य प्रदेश से तखत सिंह परिहार सिलवाह
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन लिमिटेड t3 मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया में लापरवाही से बड़ा हादसा
क्रैंपटन ग्रीव्स लिमिटेड t3 मंडीदीप में पदस्थ राजकुमार पाल में अपनी ड्यूटी के दौरान अचानक कंपनी में इक्विपमेंट की चपेट में आने से दुखद मृत्यु राजकुमार पालवे वर्तमान में ग कंपनी में टैक्सेशन पर पदस्थ थे और अपने काम में लगे हुए थे कंपनी और मैनेजमेंट की लापरवाही से अचानक उनके शरीर पर कोई भारी ट्रांसफार्मर या लोहे की चीज गिरने से मृत्यु परिजनों ने उनकी उम्र के अनुसार घर पर बुजुर्ग मां-बाप गरीब परिवार में जैसे तैसे कर कर अपने बेटे को पढ़ा कंपनी में ज्वाइन कराया और इस दुखद घटना से परिजन बहुत ही दुखी परिवार के भरण पोषण के लिए परिजनों ने वर्तमान तनखा के अनुरासर के अनुसार प्लस ta da आर पेंशन जो भी कंपनी द्वारा 60 साल में मिलने उसके अनुसार 5 करोड़ और घर के एक सदस्य को स्थाई नौकरी की मांग की