श्री प्रवीण कृष्ण जी महाराज के सानिध्य में मंत्रोच्चारण के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन
हरिओम तोमर संवाददाता तहसील-नदवई जिला भरतपुर राज्य राजस्थान
भरतपुर:- बुधवार को आयोजक बाल किशन मित्तल झौरौले वालों की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसका समापन हवन यज्ञ के साथ किया गया। जहां कथा प्रवक्ता आचार्य श्री प्रवीण कृष्ण जी महाराज के सानिध्य में भक्तों ने मंत्रोचारण के साथ यज्ञ में मानव कल्याण की भावना के लिए आहुतियां प्रदान की।बता दें नदवई भरतपुर में कथा प्रवक्ता आचार्य श्री प्रवीण कृष्ण जी महाराज जी के मुखारबिंद से श्रीमद भागवत कथा कही गई। सात दिन तक कथा पंडाल महिला व पुरुषों से भरा रहा, प्रवीण कृष्ण जी महाराज की वाणी से गाए गए भजनों पर सभी श्रोता झूम उठें। भगवान श्री कृष्ण के 16108 विवाह, सुदामा चरित्र, व्यास पूजन, फूल होली के साथ श्रीमद कथा का समापन हुआ जिसमें कुशाल मित्तल, जीतू मित्तल एवं अग्रवाल समाज से भाजपा के अन्तर्गत कार्यरत मंत्री अशोक अग्रवाल जी उपस्थित रहे।