बरेली रायसेन मध्य प्रदेश से तखत सिंह परिहार सिलवाह
ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी की अटैक से मौत
बाइक में पेट्रोल भारा कर लौट रहे तभी हुआ हादसा
बरेली। कई वर्षों से बरेली थाने में पदस्थ एस आई सुभाष सिंह की आज अटैक से उसे समय मौत हो गई जब सुभाष सिंह अपनी बाइक पल्सर में बरेली स्थित नायरा पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरा कर लौट रहे थे पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर चक्कर आने पर सुभाष सिंह गिर पड़े और जब उनको गिरा हुआ देखा तो पेट्रोल पर उपस्थित सभी कर्मचारी एवं स्थानीय लोगों ने दौड़कर बाइक समेत उनको उठाने की कोशिश की परंतु उनको बेहोश हालत में देखकर फिर स्थानी पुलिस को सूचित किया गया पुलिस वाहन के आने पर उन को बेहोश अवस्था में उठाकर बाहन की मदद से बरेली सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरो ने इलाज के दौरान उनको मृत घोषित कर दिया बता दे की एस आई सिंह कई वर्षों से बरेली थाने में पदस्थ थे और अगली साल इनका पुलिस की नौकरी से रिटायरमेंट होना था परंतु आज ऑन ड्यूटी पुलिस एस आई की अचानक मृत्यु हो जाने पर नगर में शोक की लहर दौड़ गई मौके पर पहुंचे बरेली थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया
इनका कहना है
जब युक्त घटना के संबंध मैं बरेली सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर हेमंत यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस एस आई सिंह को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था क्योंकि घटनास्थल पर ही उनकी अटैक से मौत हो चुकी थी
सीबीएमओ हेमंत यादव बरेली सिविल अस्पताल