प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पुष्पमाला से स्वागत
सत्यार्थन्यूज ब्यूरो चीफ
सोयत कला सुसनेर मनोज कुमार माली
सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी मोडी चौराहे पर स्थित कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का इंदौर से श्योपुर प्रवास पर जाते समय सुसनेर विधायक भेरूसिंह परिहार बापू के निर्देश पर मोडी रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सरदार सिंह सारखा, विधायक प्रतिनिधि राणा चित्रंजनसिंह एडवोकेट, अर्जुन सिंह गोपालपुरा, फकीर मोहम्मद खान,इरशाद कुरेशी, आशिक हुसैन बोहरा, विष्णु प्रसाद पाटीदार,ब्लॉक महामंत्री दीपक राठौर, विनोद पांडे, पार्षद राकेश कानूड़िया, नक्कू लाला, हसमत लाला, राजा भैया, राहुल सोलंकी, बंशी मेघवाल, इरफान मंसूरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे उक्त जानकारी विधायक बापू के निजी सचिव यशपाल सिंह परमार द्वारा दी गई