लोकेशन खमरा जिला छिंदवाड़ा (एमपी)
ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा (एमपी)
ग्राम खमरा में विशाल ईनामी अहिरी नृत्य एवं मढ़ई मेला सम्पन्न हुआ
प्रथम पुरस्कार (7100रुपये) अमरवाड़ा मंडल को दिया गया
खमरा न्यूज़:- छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड बिछुआ के ग्राम खमरा में विशाल अहीरी नृत्य का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे ज़िले भर से आए हुए एक से बढ़कर एक मंडलों ने भाग लिया और अपनी वेशभूषा एवं अहिरी नृत्य कला का प्रदर्शन किया जिसमे प्रथम पुरुस्कार 7100 / रुपए अमरवाड़ा मण्डल को दिया गया
इस पूरे कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनपद सदस्य डॉ.धनेंद्र वर्मा ,विवेक कोठेकर , टीकाराम साहू,प्रेमकुमार मालवीय,सरपंच सकरलाल धुर्वे,शुभम् साहू,पवन चन्देरे, भजनू यादव,सोनू यादव, राजू साहू,सेवक यादव,सन्तराम यादव,मोहन यादव,राजू यादव, चंद्रप्रकाश यादव, विशाल इंदौरकर, अभिषेक साहू, ,अक्कू यादव, संकेत यादव, व समस्त ग्रामवासी का भरपूर सहयोग रहा