विश्व के लिए सुख समृद्धि की कामना के साथ किया तुलसी विवाह*
तुलसी विवाह में हजारों लोग साक्षी लिया आशीर्वाद
सत्यार्थ न्यूज ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली सुसनेर,सोयत कला
सुसनेर नगर के समीप ग्राम धारू खेड़ी में देवउठनी ग्यारस पर हुआ तुलसी विवाह सम्पन्न ग्राम धारूखेडी में शालिकराम व तुलसी विवाह बड़े ही धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ पांच दिवसी उत्सव के साथ तुलसा माता का विवाह संपन्न हुआ किस विवाह में दूल्हा बने प्रभु शालिग्राम राम जी की बारात अंतरालिया सिरपोई से होते हुए ग्राम धारूखेडी पहुंची जहां तुलसी माता के घर आंगन में प्रभु का स्वागत किया वह धूमधाम से तुलसा माता और शालिग्राम राम जी का विवाह संपन्न हुआ तुलसी विवाह के कार्यक्रम में ग्रामवासी के साथ-साथ आसपास के सभी ग्रामीण एवं सुसनेर नगर के कई लोग शामिल हुए इस कार्यक्रम में हजारों लोगों इस विवाह के साक्षी बने एवं माता तुलसी को अपनी बेटी समझ कर लोगों ने कन्यादान स्वरूप भी किया गया