अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा
शक्कर नदी घाट पर लगने वाले मेले की तैयारी प्रारंभ
गाडरवारा l शक्कर नदी पुल के पास नदी घाट की रेट पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा मेले का आयोजन किया जा रहा है नदी घाट पर लगने वाले मेले में अन्य शहरों से विभिन्न प्रकार की सामग्री की दुकान आती है एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए बड़े-बड़े झूले मिकी माउस सहित कई मनोरंजन के साधन होते हैं शिवरात्रि पर शिव धाम डमरू घाटी मैं धर्म प्रेमी जनों दर्शनार्थियों की अपार भीड़ रहती है भगवान भोले शंकर के दर्शन के उपरांत मंदिर पहुंचने वाले लोग नदी घाट पर लगने वाले मेले का आनंद भी उठाते हैं l शक्कर नदी घाट पर लगने वाला मेला शिवरात्रि पर मुख्य जन आकर्षक का केंद्र रहता है l नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा मुख्य नगर पालिका अधिकारी जय श्री चौहान के मार्गदर्शन में मेले की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है नदी घाट पर रेत में जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टरों द्वारा आवागमन के लिए रास्ता बनाया जा रहा है l नगर पालिका की टीम भी मिले को व्यवस्थित एवं विशाल स्वरूप देने के लिए लगी हुई है l


















Leave a Reply