सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.हजारों की नगदी छीन बाईक सवार फरार
बाईक सवारों द्वारा राहगीरों से छीनाझपटी की वारदातें लगातार सामने आ रही है। ताजा घटना बज्जु थाना क्षेत्र की है जहां बाईक पर सवार होकर दो नकाबपोशों ने राह चलते एक व्यक्ति से 35 हजार रूपये निकाल लिये। बज्जू थाना क्षेत्र के चक 04 एमकेडीए भलूरी लिखमाराम पुत्र सोनाराम मेघवाल ने थाना में लिखित परिवाद दिया की बज्जु बाजार में बाईक पर सवार होकर दो युवकों ने परिवादी की जेब से 35 हजार रूपये की नगदी निकालकर फरार हो गये। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच बज्जू थाना क्षेत्र के हैड कांस्टेबल तुलसीराम को सौंपी है।
2.दीपावली की छुट्टियां मनाने गया था परिवार, लौटा तो टूटे मिले घर के ताले
पिछले काफी समय से बीकानेर में चोरियों का सिलसिला निरन्तर जारी है। खासतौर पर रैकी करके बंद मकान का पता चलने पर चोरी करने का तरीका चोरों ने अपना रखा है। हाल ही में गंगाशहर थाने में घर के ताले तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी कर लेजाने का मामला दर्ज किया गया है। रामदेव नगर गंगाशहर ट्यूबवैल के पास रहने वाले परिवादी भूपेन्द्र सिंह सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि दिवाली पर 1 नवम्बर 2024 को वह हिसार स्थित अपने पैतृक घर गया था तथा 5 नवम्बर की सुबह जब वह वापस घर आया तो मकान के ताले टूटे हुए मिले। अंदर जाकर जब मैंने देखा तो मेरी अलमारी से 70 हजार नगद व सोने-चाँदी के जेवरात आदि गायब मिले। गंगाशहर पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.एक थाना क्षेत्र के दो घरों में चोरी, आभूषण व नकदी किये पार
जिले में चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा। अब एक ही थाना क्षेत्र में दो घरों में चोरी की वारदात होना सामने आया है। चोरी की यह वारदात गजनेर थाना क्षेत्र में हुई। इस संबंध में दो व्यक्तियों ने मामले दर्ज करवाये है। गजनेर निवासी हसन खां पुत्र बाबू खां ने पुलिस को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण व 69500 रुपए नकद चोरी कर ले गया। वहीं, गजनेर निवासी छैलूसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण व 60000 रुपए नकद चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बीती देर रात की है। जहां व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के नागणेचीजी मंदिर पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पुलिस, असहाय सेवा संस्थान व खिदमतगार सोसायटी के लोग मौके पर पहुंचे और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई।
5.पेट्रोल छिड़ककर आंगनबाड़ी सहायिका और खुद को लगाई आग, व्यक्ति की मौत, महिला गंभीर हालत में रेफर
हनुमानगढ़ में एक व्यक्ति ने खुद पर और आंगनबाड़ी सहायिका पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आग में जलने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आंगनबाड़ी सहायिका झुलस गई। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। मामला डबलीवास मौलवी ग्राम पंचायत का है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि खुद को आग लगाने वाले आटा चक्की संचालक ने सोना गिरवी रखकर आंगनबाड़ी सहायिका को रुपए उधार दिए थे। वह रुपए लेने आया था। आंगनबाड़ी सहायिका ने 15 नवंबर को रुपए देने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों बहस हुई, तभी उसने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली सदर पुलिस के अनुसार आटा चक्की संचालक चंद्रभान अरोड़ा (50) पुत्र गुरदिताराम निवासी डबलीवास मौलवी सोमवार दोपहर करीब 12 बजे आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचा। वहां आंगनबाड़ी सहायिका भगवती पत्नी स्वर्गीय रामदेव कल्ला ड्यूटी पर थी। चंद्रभान ने अपने साथ लाए पेट्रोल को खुद और सहायिका भगवती पर छिड़क दिया। भगवती कुछ समझ पाती, उससे पहले ही चंद्रभान ने आग लगा ली। बुरी तरह से झुलसने से चंद्रभान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भगवती झुलस गई। पुलिस के अनुसार आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चंद्रभान का शव आंगनबाड़ी केंद्र से बाहर निकाला हेड कॉन्स्टेबल मदनलाल शर्मा ने रसोई गैस सिलेंडर को बाहर निकाला। गंभीर रूप से झुलसी भगवती को इलाज के लिए तुरंत डबलीराठान सीएचसी ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर थाना प्रभारी ने बताया- आंगनबाड़ी सहायिका भगवती के पर्चा बयान लिए हैं, जिनके आधार पर सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
6.रिश्वत लेते स्वास्थ्य निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार
ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की जयपुर नगर-प्रथम इकाई द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए देव कुमार स्वास्थ्य निरीक्षक, जोन-आदर्शनगर, नगर निगम हैरिटेज, जयपुर को परिवादी से छह हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर नगर-प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा एक शिकायत इस आशय की दी गई कि उसके पिता की हाजिरी माफी और सफाई कार्य में राहत देने की एवज में आरोपी देव कुमार स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा प्रतिमाह तीन हजार रुपये के हिसाब से कुल छह हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी जयपुर-द्वितीय के उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी के सुपरवीजन में ए.सी.बी. की जयपुर नगर-प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी देव कुमार स्वास्थ्य निरीक्षक को परिवादी से छह हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
7.गजबः अब चोरों व नशेडियों से भगवान को भी डर, शहर के इस मंदिस से मूर्ति पार की
देवी माँ के मंदिर में दर्शन कर मूर्ति चोरी कर ले गये। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र के काशी विश्वनाथ मंदिर के पास की है। जहां पर 09 नवम्बर की शाम को एक व्यक्ति सीसीटीवी कैमरों में मंदिर से चोरी कर मूर्ति ले जाते हुए दिखाई दिया। जानकारी के अनुसार सच्चियास माताजी मंदिर में अनुष्ठान के लिए रखी गई करीब साढ़े चार ग्राम चांदी की मूर्ति एक व्यक्ति उठाकर ले गया। इस सम्बंध में पुजारी परिवार की और से नयाशहर पुलिस को परिवाद दिया गया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिसमें एक व्यक्ति मंदिर में आता है। माताजी के दर्शन करता है। इस दौरान पास में एक अन्य व्यक्ति खड़ा होता है। उसके जाने का इंतजार करता है। जैसे ही दूसर व्यक्ति चला जाता है तो व्यक्ति मूर्ति को उठा ले जाता है। मंदिर प्रन्यास की तरफ से नयाशहर थाने में मुकदमें की अर्जी लगाई गई है। पुलिस ने मौका व सीसीटीवी देखें हैं। सीसीटीवी में चोर की शक्ल और हुलिया बिल्कुल स्पष्ट नजर आ रहा है। मामले की जांच रामफल को दी गई है। इन सभी घटनाओ के पीछे चोरों के अलावा नशेड़ी भी शामिल हैं। नशे की जड़ें जितनी गहरी होती जा रही है, चोरी सहित अन्य अपराध भी उतने ही बढ़ रहे हैं। जिसमें छीनाझपटी व चोरी के मामले बढ़े है
8.पत्रकार के हाथ से बदमाश मोबाइल छीनकर भाग गये
जिले में बदमाशों के हौंसले दिनो दिन बुलंद होते जा रहे है। ये आए दिन भीड़ भाड़ वाली वाले क्षेत्रों में भी राह चलते लोगों से छीनाझपटी की वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते है। हालांकि पुलिस भी त्वरित कार्रवाई करते हुए कई बदमाशों पकड़ चुकी है। बावजूद इसके बीकानेर में राह चलते लोगों के साथ मोबाइल, रुपए ओर सोने चांदी की चैन आदि छीनाझपटी की घटनाएं नहीं थम रही है। ये बदमाश बड़े शातिर तरीके से छीनाझपटी की वारदातों को अंजाम देकर आसानी से भागने सफल हो जाते है। छीनाझपटी की ताजी घटना रविवार की रात को एक पत्रकार के साथ हो गई। पत्रकार मोहन कड़ेला ने बताया कि वह रविवार की रात करीब 8.30 बजे अपनी साइकिल पर सवार होकर कीर्ति स्तम्भ से अपने जूनागढ की ओर आ रहे थे। इस दौरान किसी परिजन का फोन आने पर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो जने मुंह पर ढाटा बंधे हुए आए और हाथ से मोबाइल झपटकर रफ्तार से फरार हो गए। मोहन कड़ेला ने बताया कि उनके मोबाइल के पीछे कवर में करीब 2000 रुपए ओर प्रेस आईडी कार्ड भी था। मोहन कड़ेला ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बदमाशों का कुछ राहगीरों ने पीछा भी किया लेकिन वह अपनी बाइक रफ्तार से भगाकर फरार हो गए। उन्होंने घटना के बाद ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
9.जहर चढ़ जाने से 15 वर्षीय बालिका की मौत
जहर के संपर्क में आने से एक 15 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र रोही देसलसर की है। जहां पर 8 नवम्बर की सुबह 15 वर्षीय नाबालिग का जहर चढ़ जाने से मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतका के पिता ने मर्ग दर्ज करवायी है।
10.फर्जी हस्ताक्षर व मोहर बनाकर बना लिया कूटरचित पट्टा
फर्जी हस्ताक्षर से कूटचरित पट्टा बनाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पांचू पुलिस थाने में सारूण्डा निवासी महावीर सिंह ने संपत कंवर, महेन्द्र सिंह, जय सिंह, तेज सिंह, छोटू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सारूण्डा में 2 जुलाई की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने एकराय होकर षडयंत्रपूर्वक कूटरचित दस्तावेज बना लिए। प्रार्थी ने बताया कि फर्जी हस्ताक्षर व मोहर बनाकर बैयानाम करवान लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।