गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश
“तीर्थ यात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त 38 तीर्थ यात्री घायल”।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर: सोमवार की भोर में वाराणसी लखनऊ हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी बस और सेब लदे ट्रक में टक्कर हो गई। जिसमें 38 तीर्थ यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें सी एच सी लंभुआ ले जाया गया। सीएचसी लंभुआ से सात तीर्थ यात्रियों को मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर किया गया। घटना लव हुआ कोतवाली क्षेत्र के बाईपास स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान की पास की है। एक टूरिस्ट बस पर महाराष्ट्र से तीर्थ यात्री उत्तर प्रदेश के तीर्थ स्थलों के भ्रमण पर आए थे। सोमवार की भोर में लखनऊ वाराणसी हाईवे पर लंभुआ बाईपास पर कब्रिस्तान के समीप बस पहुंची थी कि सेब लादकर आ रही ट्रक से बस की टक्कर हो गई। टूरिस्ट बस अयोध्या से काशी जा रही थी। भिड़ंत के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर तत्काल एंबुलेंस भेजी गई। कई एंबुलेंस से घायल तीर्थ यात्री लंभुआ सी एच सी लाए गए।
तहसीलदार देवानंद तिवारी, क्षेत्रधिकारी अब्दुल सलाम ने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बस पर सवार 38 तीर्थ यात्री घायल हुए उसमें से सात गंभीर रूप से घायल तीर्थ यात्रियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया गया। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। लेकिन चालक फरार है। बताया जा रहा है कि तीर्थ यात्रियों के टॉयलेटआदि के लिए बस हाईवे पर रोकी गई थी। उसी समय सेब लदी ट्रक के ड्राइवर को झपकी आ जाने से हादसा हुआ।