आष्टा क्षेत्र बुजुर्ग अ.जा.महिला के पैर काटकर चाँदी की कड़ी निकालकर हत्या मामले को लेकर
बरेली रायसेन मध्य प्रदेश से तखत सिंह परिहार सिलवाह
किया जायेगा तीव्र आन्दोलन -खंगराले
नही थम रहा है दलितों की हत्याओं का मामला
सीहोर। अ.जा.ज.पि.वर्ग अल्प संख्यक कल्याण परिषद के प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र खंगराले पूर्व पार्षद ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री से मांग की है कि ग्राम रूपाडिय़ा रूपचंद तहसील आष्टा जिला सीहोर म.प्र.की 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला मौतन बाई जांगड़ा अ.जा. पति हमीर सिंह की अज्ञात हमलावर चोरों द्वारा महिला की खेत पर गला दबा कर हत्या कर दोनों पैर काटकर हृदय विदारक घटना को अंजाम देते हुए चाँदी की कड़ी निकालकर अज्ञात अपराधी फरार है। पुलिस द्वारा अपराधियों अभी तक गिरफ्तार नही किया गया है। जिसे लेकर आष्टा में समाज जनों एवं नागरिकों तथा सभी दलों के लोगों द्वारा चक्का जाम किया गया। पूर्व में भी सिद्दिकगंज क्षेत्र ग्राम के दलित डॉक्टर की हत्या हो चुकी है। उसमें भी अपराधियों को गिरफ्तार नही किया गया है।
थम नही रहा है आष्टा क्षेत्र में दलिताओं की हत्याओं का माममला
आये दिन दलितों की हत्या की जा रही है और पुलिस प्रशासन अपराधियों तक नही पहुंच पा रहा है, जिससे पुलिस प्रसाशन पर सवाल उठ रहे हैं। खंगराले ने चैतावनी देते हुए कहा कि तीन दिवस में दलित महिला के हत्यारों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रेक अदालत में फांसी की सजा दी जाये एवं मृतक परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान करते हुए 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जावे। अगर शीघ्र ही मांगों को पुरा नही किया गया तो सीहोर जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी धरना प्रदर्शन आन्दोलन किये जावेगें। जिसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की होगी।
भवदीय
नरेन्द्र खंगराले
मो.८३४९६५१६९०