Advertisement

पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर समंस/ वारंटो की तमिल के संबंध में आहूत की गई मीटिंग ।

न्यूज़ रिपोर्टर  – देवेन्द्र पंडियार

 मंदसौर

पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर समंस/ वारंटो की तमिल के संबंध में आहूत की गई मीटिंग ।

आज दिनांक 10 नवंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर एवं अतिरिक्त अधीक्षक महोदय के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर माननीय न्यायालय से प्राप्त समंस/वारंट के शत प्रतिशत तामीली के संबंध में जिला मंदसौर के समस्त थानों पर तैनात समंस तथा वारंट मुंशी , व चलानी मुंशी तथा न्यायालय में कोर्ट कार्य करने वाले कोर्ट मोहर्रिर की मीटिंग ली गई । कार्यो की समीक्षा कर माननीय न्यायालय से जारी होने वाले ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही पद्धति में जारी समंस/वारंट के निष्पादन हेतु समझाईश देकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए। इसी तारतम्य में जिन थानों के द्वारा निष्पादन में रुचि नहीं ली जा रही है उन्हें चेतावनी भी दी गई। साथ ही वर्ष के अंतिम समय होने से लंबीत चालान समयावधि में न्यायालय पेश करने हेतु एवं खात्मा व खारजी प्रकरण स्वीकृत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। समंस तथा वारंट में निष्पादन में कोर्ट में चालान पेश करने में तथा खात्मा खारजी न्यायालय में स्वीकृति में आने वाली समस्याओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की जाकर समुचित समाधान किया गया।


पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी तथा डीसीआरबी शाखा प्रभारी ASI श्री कमल सिंह राठौर, सीसीटीएनएस प्रभारी प्रआर राकेश यादव एवम जिले के समस्त थानों में पदस्थ संबंध वारंट व चालानी मुंशी तथा माननीय न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मोहरीर उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!