संवाददाता राहुल वर्मा
स्थान बरुआसागर झांसी उत्तर प्रदेश
एसएसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण व लूट का खुलासा किया.
थाना दिवस पर शनिवार को एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह ने बरुआसागर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा.
बरुआ सागर थाने पहुंचे एसएसपी ने कार्यालय का निरीक्षण किया.व समाधान दिवस पर आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इंस्पेक्टर सरिता मिश्रा को समस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश दियावहीं एसएसपी ने लूट का खुलासा किया थाना बरुआसागर क्षेत्रांतर्गत हुई झपटामारी का सफल अनावरण व झपटामारी के अभि० गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त माल बरामद
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद झाँसी श्रीमती सुधा सिंह के कुशल निर्देशन में व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी टहरौली श्री अजय कुमार श्रोत्रीय के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अपराध व अपराधियो व वाछित अभि० की गिरफ्तारी के अभियान में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सरिता मिश्रा थाना बरुआसागर व थाना पुलिस टीम द्वारा थाना ग क्षेत्रान्तर्गत सस्कार सस्कृति स्कूल के पास बनी वादिया की किराने की दुकान बहद ग्राम झरना घुघुवा से दिनांक 31.10.2024 समय करीब 12.40 बजे अज्ञात मोटर साइकिल सवार दो नई उम्र के लड़कों द्वारा वादिया महिला के गले में पड़ी एक सोने की चैन व सोने का मगलसूत्र झपटा मारकर ले जाने के सम्बन्ध में दिनाक 01.11.2024 मोटरसाइकिल सवार दो नई उम्र के लड़के नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पजीकृत कर शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। उक्त के क्रम में दिनाक 08.11.2024 को दौराने गस्त व चेकिंग जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि दिनांक 31.10.2024 को महिला के साथ झपटामारी की घटना करने वाले बदमाश इस समय अन्जनी माता मन्दिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मोटर साइकिल से घूम रहा है यदि व चेकिंग की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस बल द्वारा अन्जनी माता मन्दिर की तरफ जाने बाले रास्ते पर चेकिंग शुरू कर दी चेकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल आती दिखायी दी जो हम पुलिस वालो देखरकर मोटर साईकिल घुमाकर भागने को हुआ तो पुलिस टीम द्वारा आवश्यक न्यूनतम बल प्रयोग करते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये मोटर साईकिल सवार व्यक्ति को दिनाक 08.11.2024 को समय करीब 15.45 बजे दिन में गिरफ्तार कर नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दीपक झाँ पुत्र मनोज झा निवासी मथुरा कालोनी सदर बाजार थाना सदर बाजार जिला झासी उम्र 27 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी से एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा दूसरे में एक अदद गले की चैन पीली धातु सम्बन्धित मुकदमा संख्या 246/2024 धारा 304 (2) BNS तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल UP 93 BW 8810 बजाज सीटी 125 X नीले व काले रंग बरामद हुयी तथा अभि० के कब्जे से एक अदद देशी तमचा 315 बोर व कारा) बरामद होने के सम्बन्ध में मुकदमा संख्या 253/24 धारा 3/25 ए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। तथा अभियुत दीपक झाँ की निशादेही पर उसके द्वारा झण्टामारी में छीनी गयी गले की चैन पीली धातु जो कि राजकुमार कुशवाहा पुत्र लालाराम कुशवाहा निवासी ग्राम भट्टागाव थाना सदरबाजार जिला झासी उम्र करीब 28 वर्ष को बेची गयी था अभिः राजकुमार एकमाता पुत्र लालाराम कुशवाहा की दुकान से बरामद की गयी। तथा अभिः राज कुशवाहा पुत्र
दयाराम निवासी मधुरा कालोनी थाना सदर बाजार जिला झासी अभी फरारी चल रहा
गिरफ्तार करने वाली टीम एस०एच०ओ० श्रीमती सरिता मिश्रा उपनिक्षक श्री ओमकार चौकी प्रभारी धमना उपनिरीक्षक श्री नीरज कुमार
उपनिरीक्षक श्री अनिल कुमार कटियार हेडकांस्टेबल आशुतोष तिवारी नवनीत कुमार सुनील कुमार