सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार, जिले के कोषालय और
संबंधित उपकोष कार्यालयों में 11 नवंबर 2024 को पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य उन सभी पेंशनर्स को सुविधा प्रदान करना है,जिन्होंने अभी तक अपने जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किए हैं। शिविर में उन्हें प्रमाण पत्र जमा करवाने और डिजिटल प्रक्रिया में सहायता प्रदान की जाएगी। कोषाधिकारी धीरज जोशी ने बताया कि राजस्थान सरकार के सभी पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को अपने जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए शिविर में उपस्थित होना अनिवार्य है। इससे उन्हें जीवन प्रमाण पत्र संबंधी प्रक्रियाओं में समय और सरलता मिलेगी। इस शिविर के माध्यम से,पेंशनर्स की डिजिटल प्रक्रियाओं में सहायता की जाएगी,जिससे वे आवश्यक प्रमाण पत्र समय पर प्रस्तुत कर सकें। शिविर का आयोजन स्थल एवं समय शिविर का आयोजन सोमवार, 11 नवंबर को उपकोष कार्यालय,श्रीडूंगरगढ़ में किया जाएगा। सभी पेंशनर्स से अपील है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और समय पर उपस्थित होकर अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाएं।