सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव ऊपनी में 71 वर्षीय रूपाराम जाट ने अपने खेत पर कब्जे को लेकर दो पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाते हुए रूपाराम ने पुलिस को
बताया कि 6 नवंबर की रात करीब 10 बजे पड़ोसी रामनारायण और जगदीश ट्रैक्टर पर सवार हाथों बर्छियां लेकर उसके खेत पर आए। आरोपियों ने आते ही गन्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी कि वह उनके रास्ते में न आएं, वरना जान से हाथ धो बैठेंगे। विवाद की वजह खेत के खलिहान से उड़ती धूल बताई जा रही है,जिससे आरोपी नाराज थे। रूपाराम का बेटा श्रवणराम भी मौके पर मौजूद था, आरोपियों के धमकाने से डरकर वह ढाणी की ओर भाग गया। शुक्रवार सुबह सरपंच रामेश्वरलाल और अखाराम ने विवाद सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने फिर ट्रैक्टर पर आए और पट्टीयों के टुकड़े खेत मे डालकर हंगामा किया और मौके पर मौजूद ओमप्रकाश के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने रूपाराम की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल देवाराम को जिम्मेदारी सौंपी दी है।