न्यूज रिपोर्टर – दीपक कुमार (शुक्लागंज उन्नाव )
थाना गंगाघाट कोतवाली का मामला है
मोहल्ला आदर्श नगर रामलीला ग्राउंडके पास ईसाइयों वाला कब्रिस्तान यह खंबा कई महीनो से इसी तरह झुकता चला जा रहा है कई बार शिकायत की जा चुकी है पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है मोहल्ले वासियों ने माननीय जी मोहल्ले में जब आए थे तो उनको अवगत कराया उन्होंने देखा पर माननीय जी एप्लीकेशन का इंतजार कर रहे हैं या किसी मौत का इंतजार कर रहे हैं तब जागेंगे