उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व
सोनभद्र / बभनी / कंचन लता
बभनी थाना क्षेत्र के पिपरहर गांव में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ घाटों पर उमड़ी भीड़ 36घंटो व्रत के बाद महिलाओं ने तोड़ा व्रत उगते हुए भगवान भास्कर को पानी में खड़ी होकर महिलाएं देती है अर्घ्य संतान प्राप्ति, लंबी उम्र, सुख, समृद्धि उन्नति की करती है कामना मान्यता के अनुसार हर छठ करने वाली महिलाओं को भगवान भास्कर का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं जिससे उनके जीवन में खुशियां धन वैभव बनी रहती है।