जिला आगर मालवा से
रिपोर्टर/
सोयत सुसनेर से मोहम्मद आलम खान की रिपोर्ट
मोबाइल /नंबर 96910 35272
छात्रों ने मिलकर मनाया डॉक्टर अंबेडकर विद्यार्थी दिवस सुसनेर हॉस्टल पहुंच कर
सुसनेर डॉ आंबेडकर विद्यार्थी संगठन आज सुसनेर हॉस्टल पहुंच के विद्यार्थी दिवस मनाया गया ने बताया कि डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था उनको 7 नवंबर 1900 को पहली बार स्कूल में दाखिला मिला था अगर बाबा साहेब अंबेडकर को उस दिन स्कूल में दाखिला नहीं मिलता तो वह पढ़ नहीं पाते ना ही देश का इतना अच्छा संविधान लिख पाते अनारे के द्वारा छात्रों को बताया कि डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों को पढ़ना और उन पर अमल करना तथा अन्य प्रोफेसर एवं शिक्षकों के द्वारा द्वारा बाबा साहेब के जीवन के संघर्ष के बारे में बताया गया। इस अवसर पर आज सुसनेर हॉस्टल पहुंच कर विद्यार्थी दिवस मनाया और छात्र लोगो को आज के विशेष दिवस के बारे मैं बताया ताकि युवा पीढ़ी को आज का महत्व समझ में आए आज ही के दिन बाबा साहेब अम्बेडकर जी का विद्यालय में दाखिला हुआ था ।
इस मौके पर दिवस के संभाग उप अध्यक्ष ज्योतिष जी कटारिया रहे और दिवस जिला अध्यक्ष हेमराज परिहार और राजेश सूर्यवंशी जी दिवस के वरिष्ठ साथी मौजूद रहे