दो दिन से हो रही बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित,कई गांवों की विद्युत आपूर्ति हुई बाधित।
सिमली(चमोली)- 3 मार्च
रिपोर्ट- घीरज खण्डूडी
पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी होने से ठंड बढ़ने लगी है तो वहीं मैदानी इलाकों में जलभराव से जनता आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। वहीं दूसरी ओर विद्युत आपूर्ति बंद होने से दर्जनों गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। लगातार दो दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से सिमली के बिध्यापीठ, टटासू सैण,रयाल,बांगडि, नोली बगोली, मठोली, चूलाकोट,बणगांव, रतूडा ,खंडूरा, घडियाल, ऐरवाडि, सिमतोली, बैनीताल आदि गांवों की विद्युत सप्लाई बंद होने से अंधेरा पसरा रहा। शनिवार देर रात्री से 10 घंटे से अधिक समय तक बिजली सप्लाई बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मोबाइल चार्ज करने की परेशानी हो रही है। क्षेत्रिय जनता शैलेन्द्र डिमरी संजय डिमरी ने क्षेत्र की बिगडती विधुत ब्यवस्था को ठीक करने की मांग की है।