उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हुआ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन,
सोनभद्र खलियारी/जितेंदर तिवारी
सोनभद्र नगवां लोक आस्था के महापर्व छठ पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर को जल्दी उदय होने के लिए विनती करती है व्रती महिलाओं द्वारा उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ का समापन किया गया।
नगवा ब्लाक के ग्राम पंचायत पनिकब के सरोवर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने छठ व्रत रखा और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मन्नते मांगी बता दें कि छठ घाट पर समस्त व्यस्था पूर्व बीडीसी सहेंदर मौर्य ने किया था टेंट म्यूजिक बिजली आदि की व्यस्था पूर्व बीडीसी के द्वारा किया गया।
इस बीच छठ घाटों पर सुरक्षा व्यस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे थाना रायपुर प्रभारी द्वारा अपने क्षेत्र के समस्त छठ घाटों पर भ्रमणशील रहते हुए हर घाट पर पुलिस और चौकीदारों की ड्यूटी लगाई गई थी ताकि कोई व्यवधान न हो रात्रि में ही क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा खलियारी सहित कई छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए