सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*1* महाराष्ट्र में आज मोदी की पहली रैली, धुले और नासिक में जनता को संबोधित करेंगे; राज्य में एक फेज में 20 नवंबर को चुनाव, एक हफ्ते में ताबड़तोड़ नौ रैलियों को करेंगे संबोधित
*2* जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 2 विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या, आतंकियों ने किडनैप किया, फिर गोली मारी, जैश ने जिम्मेदारी ली; बारामूला में एनकाउंटर जारी
*3* राष्ट्रपति ने INS विक्रांत पर सवार होकर देखा समुद्री अभियान, स्वदेशी युद्धपोत-पनडुब्बियों ने दिखाई ताकत
*4* सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘कांग्रेस का भी वही हश्र होगा जो अनुच्छेद 370 और 35ए का हुआ’
*5* महाराष्ट्र की जनता को यह पसंद नहीं’, सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर बोले अजित पवार
*6* पत्रकारों की तरफ से सवाल पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा, महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, राजर्षि शाहू महाराज और महात्मा फुले का है। आप महाराष्ट्र की तुलना अन्य राज्यों से न करें, महाराष्ट्र के लोगों को यह पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज की शिक्षा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की थी।
*7* कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को फिर तलब कर सकती है लोकायुक्त पुलिस, जांच पर बोले कानूनी सलाहकार
*8* भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की लाल किताब वाली टिप्पणी पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। विपक्षी पार्टी ने कहा कि यह वही संविधान है जिसे पीएम मोदी बदलना चाहते हैं और जिसकी 1949 में आरएसएस ने आलोचना की थी।
*9* छठ का अंतिम दिन आज, देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में उगते सूरज को दिया जा रहा अर्घ्य;
*10* जेट एयरवेज के फिर से शुरू होने की संभावना खत्म, सुप्रीम कोर्ट ने एयरलाइन की सभी संपत्तियों को बेचने का आदेश दिया, 2019 से बंद है एयरलाइन
*11* हुरुन परोपकारी लिस्ट, शिव नाडर देश के सबसे बड़े दानवीर, अंबानी दूसरे, बजाज तीसरे नंबर पर; टॉप 10 में से 6 ने शिक्षा में पैसा दिया
*12* पुतिन ने एक दिन बाद ट्रंप को दी जीत की बधाई, रूस बोला- जमीनी हकीकत देखकर यूक्रेन युद्ध बंद कराए पश्चिम
*==============================*