ब्रेकिंग न्यूज़

जोड़ों-मांसपेशियों के दर्द से राहत दिलाएंगे 5 Essential Oils, बस इस तरीके से रोजाना करें मसाज27 अप्रैल 2025 रविवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथबौध में जिला स्तरीय विश्व पशुचिकित्सा दिवस मनाया गया।भारत ने झेलम में छोड़ा पानी और पाकिस्तान में आ गई बाढ़, दहशत में आए लोग, लगी इमरजेंसीश्री महर्षि गौतम छात्रावास का भव्य उद्घाटन अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जोशी रहे मुख्य अतिथि, समाज में नई शिक्षा क्रांति लाएगा ~ अनिल जोशीश्रीडूंगरगढ़ मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान का पुतला फूंका किया विरोध प्रदर्शन आतंकवाद खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, देखे सभी फोटो सहित खबरदीपशिखा धाकड़ बनी प्रदेश अध्यक्षशिवम इंटर कॉलेज महुली की वंशिका जायसवाल रही अव्वलबैंक अकाउंट की KYC अपडेट करने के नाम पर साइबर फ्रॉड के संबंध में एडवाइजरीसोनभद्र -मिर्जापुर में एंबुलेंस पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक, गर्भवती महिला समेत चार की मौत, राहत और बचाव कार्य जारीसोनभद्र -दुष्कर्म के आरोप में फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तारसेसोमूं स्कूल में NCF 2023 पर आधारित क्षमता संवर्धन कार्यशाला संपन्नदबंगों ने पशुओं से चराया खड़ी फसल, दिया फर्जी केश में फँसाने की धमकीसेसोमूं स्कूल में NCF 2023 पर आधारित क्षमता संवर्धन कार्यशाला संपन्नसोनभद्र-पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश ग्रामवासियों ने फूँका पुतला

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद राष्ट्रपति बाइडेन का पहला संबोधन, बोले- सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण होगा

trump-bien-harris-1730941462

😊 Please Share This News 😊


Vishal Leel
Spread the love

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अपने पहले संबोधन में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का आश्वासन दिया. बाइडेन ने ट्रंप से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि प्रशासन ट्रंप की टीम के साथ काम करेगा. राष्ट्रपति ने कमला हैरिस से भी बात की और कहा कि उन्हें अभियान पर गर्व होना चाहिए. बाइडेन ने कहा कि हमें एक-दूसरे को साथी के तौर पर देखना चाहिए. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि चुनावी प्रणाली निष्पक्ष है, और उस पर भरोसा किया जा सकता है.


जो बाइडेन ने कहा कि 200 से अधिक वर्षों से अमेरिका ने दुनिया के इतिहास में स्वशासन में सबसे बड़ा प्रयोग किया है. लोग वोट देते हैं और अपने नेता चुनते हैं, और वे इसे शांतिपूर्ण तरीके से करते हैं. लोकतंत्र में लोगों की इच्छा हमेशा प्रबल होती है. कल, मैंने चुनाव में ट्रंप से उनकी जीत पर बधाई देने के लिए बात की. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि मैं अपने पूरे प्रशासन को शांतिपूर्ण तरीके से काम करने के लिए निर्देश दूंगा. अमेरिकी लोग इसी के हकदार हैं. बाइडेन ने कहा कि कल मैंने उपराष्ट्रपति हैरिस से भी बात की. वह एक लोक सेवक रही हैं. उन्होंने पूरे दिल से प्रयास किया और उन्हें और उनकी पूरी टीम को उनके द्वारा चलाए गए कैंपेन पर गर्व होना चाहिए.

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मुझे यह भी उम्मीद है कि हम अमेरिकी चुनावी प्रणाली की अखंडता के बारे में सवाल को खत्म कर सकते हैं. यह ईमानदार है, यह निष्पक्ष है और यह पारदर्शी है. इस पर भरोसा किया जा सकता है, चाहे जीत हो या हार.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को आसानी से हरा दिया है। अब डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

क्या बोलीं कमला हैरिस?

चुनाव के बाद अपने पहले संबोधन में कमला हैरिस ने कहा- “मेरा दिल आज भरा हुआ है। आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसके लिए आभार से भरा हुआ है। अपने देश के लिए प्यार से भरा हुआ है और संकल्प से भरा हुआ है।” कमला हैरिस ने कहा कि चुनाव का नतीजा वैसा नहीं रहा जैसा कि हम चाहते थे। ये वैसा नहीं था जिसके लिए हम लड़े, हमने वोटिंग की। लेकिन जब तक हम लड़ते रहेंगे, हम कभी हार नहीं मानेंगे।

कमला ने ट्रंप से की बात

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने चुनाव के बाद अफने संबोधन में कहा कि हमें इस चुनाव के नतीजों को स्वीकार करना होगा। कमला ने जानकारी दी है कि उन्होंने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बीत की है और जीत पर उन्हें बधाई भी दी है। कमला ने बताया है कि हम ट्रंप और उनकी टीम को सत्ता हस्तांतरण में मदद करेंगे और हम शांतिपूर्ण हस्तांतरण करेंगे। ट्रंप से अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद कमला हैरिस ने भी रिपब्लिकन नेता को फोन कर बधाई दी। कमला हैरिस ने हार्वर्ड में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी। कमला हैरिस ने कहा कि शांति से सत्ता का हस्तांतरण किया जाएगा। कमला हैरिस ने ये भी कहा कि वो लड़ाई जारी रखेंगी। उन्होंने रात के अंधेरे में सितारों का उदाहरण देते हुए अपने समर्थकों से कहा कि वे हताश न हों। कमला हैरिस ने कहा कि अमेरिका में हम राष्ट्रपति या किसी पार्टी का नहीं, संविधान के प्रति निष्ठा रखते हैं।

बाइडेन ने की कमला की तारीफ

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कमला हैरिस की तारीफ की है। बाइडेन ने ट्वीट किया और कहा कि आज अमेरिका ने जो देखा वह कमला हैरिस थी जिसे मैं जानता हूं और जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं। कमला एक ईमानदारी, साहस और चरित्र से भरपूर एक जबरदस्त भागीदार और लोक सेवक रही हैं। बाइडेन ने कहा कि कमला को चुनना मेरा सबसे अच्छा निर्णय था। वह सभी अमेरिकियों के लिए एक चैंपियन बनी रहेंगी।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका को संबोधित किया. उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि हम अमेरिकी चुनाव प्रणाली की अखंडता के बारे में सवाल को खत्म कर सकते हैं. हमारी चुनाव प्रणाली निष्पक्ष और पारदर्शी है. जीत हो या हार इस पर भरोसा किया जा सकता है. 20 जनवरी को हम अमेरिका में सत्ता का शांतिपूर्ण ट्रांसफर करेंगे. हमारे सभी अविश्वसनीय कर्मचारियों, समर्थकों, कैबिनेट सदस्यों और पिछले चार 4 साल से मेरे साथ रहने वाले सभी लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक राष्ट्रपति पद रहा है.

बाइडेन ने कहा, मैंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी बात की. वो एक उम्मीदवार और लोक सेवक रही हैं. उन्होंने भरसक प्रयास किया और उन्हें और उनकी पूरी टीम को उनके द्वारा चलाए गए अभियान पर गर्व होना चाहिए. हम देश द्वारा किए गए चुनाव को स्वीकार करते हैं. कमला हैरिस ने प्रेरणादायक चुनाव कैंपेन चलाया. हमने जो हासिल किया है, उसे भूलना नहीं है. हम अमेरिका को दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के तौर पर छोड़कर सत्ता से जा रहे हैं.


बाइडेन और ट्रंप के बीच क्या बात हुई?

बाइडेन ने ट्रंप के साथ बातचीत में सत्ता का हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने देश को एकजुट करने के लिए काम करने पर बल दिया. व्हाइट हाउस की ओर बताया गया कि बाइडेन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को व्हाइट हाउस में मिलने के लिए आमंत्रित किया.

ट्रंप की चुनाव प्रचार अभियान टीम की ओर से बताया गया कि राष्ट्रपति बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया था. उन्होंने वर्तमान प्रशासन और आगामी प्रशासन के बीच सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया. ट्रंप बैठक का इंतजार कर रहे हैं, जो कि जल्द होगी. उन्होंने फोन पर हुई बातचीत की सराहना की है.

बाइडेन ने ट्रंप के साथ बातचीत में सत्ता का हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने देश को एकजुट करने के लिए काम करने पर बल दिया. व्हाइट हाउस की ओर बताया गया कि बाइडेन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को व्हाइट हाउस में मिलने के लिए आमंत्रित किया.

ट्रंप की चुनाव प्रचार अभियान टीम की ओर से बताया गया कि राष्ट्रपति बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया था. उन्होंने वर्तमान प्रशासन और आगामी प्रशासन के बीच सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया. ट्रंप बैठक का इंतजार कर रहे हैं, जो कि जल्द होगी. उन्होंने फोन पर हुई बातचीत की सराहना की है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है. उन्होंने कमला हैरिस को करारी शिकस्त देते हुए इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं.जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट के मुकाबले डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक 290 से ज्यादा इलेक्टोरल वोट हासिल कर चुके हैं. 300 के पार जाने की संभावना है. ट्रंप ने 315 इलेक्टोरल वोट जीतने का दावा किया है. डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं. ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. जीत के बाद ट्रंप ने कहा कि हमारी अविश्वसनीय जीत हुई है. हमने आज नया इतिहास रच दिया. अमेरिका को दोबारा महान बनाएंगे.

ट्रंप ने तो क्लीन स्विप ही कर दिया, सातवां स्विंग स्टेट एरिजोना भी जीत लिया

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने न सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि इतिहास रच दिया. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि ट्रंप ने सातों स्विंग स्टेट्स में जबरदस्त जीत दर्ज की है. ये जीत कई मायनों में खास है. दरअसल, अमेरिका के सातों स्विंग स्टेट के वोटर्स का मूड भांपना असंभव जैसा ही माना जाता है. ये 7 राज्य ही अमेरिकी राष्ट्रपति की जीत हार में बड़ी भूमिका निभाते हैं.

एरिजोना ने हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का ऐलान कर दिया है. इस नतीजे के बाद सभी स्विंग स्टेट्स में क्लीन स्वीप हो गया है. यह रेड वेव की जबरदस्त सफलता का प्रतीक है. यह लैंडस्लाइड से भी बढ़कर है, क्योंकि रिपब्लिकन जीत गये हैं.’

> प्रेसीडेंसी
> पॉपुलर वोट
> सीनेट मेजोरिटी
> हाउस मेजोरिटी
> स्टेट गवर्नर मेजोरिटी
> स्टेट लेजिस्लेचर मेजोरिटी

जिन राज्यों में रेड नहीं हुआ, उनमें से ज्यादातर में वोटर आईडी की जरूरत नहीं है. यह संयोग ही हो सकता है. एक अहम बदलाव के लिए लोगों की ओर से यह स्पष्ट जनादेश है.

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+41
°
C
High:+42
Low:+28
Sun
Mon
Tue
Wed
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

Listen on Online Radio Box! Radio City 91.1 FM Radio City 91.1 FM
    1:
    • 1
    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!
    WhatsApp Share
    01:34