संवाददाता अय्यूब आलम
गोण्डा जिले के खरगूपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदा के गौस मोहम्मद के घर के पीछे गन्ना ट्राला खड़ा था जिसको दिनांक 06.11.2024 रात में लगभग 10:00 बजे अज्ञात लोगों द्वारा टायर के नीचे धान का फुलाव व पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे पांच टायर जलकर राख हो गया रात में लगभग 10:30 बजे जब टायर का चार धमाका हुआ तो घर से बाहर निकले उन्हें लगा की उनके घर में किसी ने बम लगा दी है लेकिन जब पीछे देखा तो ट्राला के टायर जल रहे थे लोगों ने टायर के आज को बुझाने की कोशिश की तो किसी तरह से एक टायर बचाने में सफल रहे और पांच टायर जल कर राख हो गए ट्राला मलिक गौस मोहम्मद ने बताया की यह घटना आज रात 10:00 बजे की है उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी को आग लगाते हुए नहीं देखा है जब धमाका हुआ तब घर वालों को पता चला उन्होंने शासन प्रशासन से अपील की की जल्द से जल्द ट्राला में आग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे दोबारा ऐसी कृत न करें।