सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरोचीफ ललित कुमार यादव
जनपद कुशीनगर पडरौना
सूर्य उपासना लोग आस्था का महापर्व छठ पूजा सकुशल संपन्न कराने की पुलिस प्रशासन उपस्थिति रही
आज के दिन सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा ग्राम सभा प्रसाद पुर में हार्षो उल्लास के साथ सभी ग्रामवासियों एवं भक्तगण छठ व्रत करने वाली मां एवं व्रती महिलाएं उपस्थित माता बहनों बच्चे आदि उपस्थित रहे छठ पूजा पूरे देश प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाई जाता है यह छठ पूजा बच्चों के लंबी आयु के लिए माताएं यह व्रत करती हैं आज के दिन छठ पूजा हर जगह हर गांव हर शहर में बड़े धूमधाम से एवं श्रद्धा भाव से मनाया जाता है ग्राम सभा प्रसादपुर छठ घाट पर आए हुए सभी माता बहनों को छठ माई सूर्य देवता लंबी उम्र एवं सुख शांति प्रदान करे छठ घाट पर ग्राम प्रधान पंकज कुमार गुप्ता , बीडीसी अमरजीत यादव एवम् ग्राम सदस्य एव पूर्व प्रधान हेमंत कुमार गुप्ता , पूर्व बीडीसी राजगुरु यादव ,प्रधान मित्र वाशिन्दर भारती सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे