डूबते सूरज को अर्घ्य देकर महिलाओं ने रखा 36 घंटे का निर्जला उपवास,
सोनभद्र /जितेंदर तिवारी
सोनभद्र नगवां लोक आस्था का महा पर्व छठ पर आज व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर की उपासना ।
नगवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पानिकब मे भी महिलाओं ने छठ घाट पर पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की उपासना की छठ घाट पर टेंट म्यूजिक समियांना लाइट आदि की व्यस्था पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सहेंदर मौर्य द्वारा किया गया है हर वर्ष छठ पूजा में सहेन्दर मौर्य व्रती महिलाओं केलिए टेंट म्यूजिक लाइट आदि की व्यस्था करते आ रहे हैं किसी भी व्रती महिलाओं को कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाता है।
छठ घाट पर सुरक्षा व्यस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है थाना रायपुर से हेड कांस्टेबल धनंजय चौधरी मय फोर्स मौके पर मौजूद रहे लोक आस्था का महा पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है मान्यता है कि व्रती महिलाओं को छठ माता की विशेष कृपा होती है धन, वैभव, समृद्धि स्वास्थ्य पुत्र प्राप्ति की भी मनोकामना पूर्ण होती हैं।