रिपोर्टर जितेंद्र कुमारयादव
जिला अलवर
नहर में डूबने से चार लोगों की मौत
नहर में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है एक ही गांव एक ही परिवार चार लोगों की गुजरात में नहर में डूबने से मौत हो गई तैरना नहीं आने वह एक दूसरे को बचाने के प्रयास में चार जान गई मिली जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार गांव में गुजरात कपास तोड़ने के लिए गया था परिवार गुजरात के कच्छ जिले में रापर तहसील के गांव भीम श्री गया हुआ था सोमवार को परिवार के एक बालक का संतुलन बिगड़ने से वह नहर में गिर गया ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने बालक को तो से कुशल बाहर निकाल लिया बचा लिया लेकिन बालक को बचाने के दौरान शब्बा 30 वर्षीय पत्नी मौसम की चप्पल पानी में रह गई पानी से चप्पल निकालने के लिए गई शब्बा का संतुलन बिगड़ गया और वह भी नहर में गिर गई तैरना नहीं आने के चलते जान गई उसे बचाने के लिए शब्बीर बिहार में पानी में डूबने लगा दोनों को बचाने के लिए शेर सिंह 45 वर्ष से नहर में खुद लेकिन वह भी पानी में डूब गया अपने परिवार के तीन सदस्यों को पानी में डूबता देखना नाबालिक अनुज 15 वर्ष भी नहर में कूद गई और तैरना नहीं आने के चलते अनुज भी पानी में डूब गई पानी में डूबने से मारा शब्बीर छह बहनों का इकलौता भाई था एक साथ चार मौत होने से गांव में शॉप की लहर छा गई आज शाम तक गुजरात में चारो