Advertisement

बरेली-साफ सफाई में करोड़ों हुए काम तमाम, बारिश बोले जनता, हाय राम, बचाओ राम

http://satyarath.com/

साफ सफाई में करोड़ों हुए काम तमाम,
बारिश बोले जनता, हाय राम, बचाओ राम

पंकज मेहरोत्रा,
कार्यालय संवाददाता, बरेली

कुछ घंटों की बारिश से डूबने लगा स्मार्ट सिटी बरेली l जगह-जगह हो गया भरी जलभराव । गलियां नाले और नालियां सब हो गई जाम l सड़कों बन गई तालाब , पानी भरने से लोगों को निकलने में परेशानी हुई।

बरेली के आम मोहल्ले जैसे सुभाषनगर , बदायू रोड, मड़ीनाथ, शांति विहार, बिहारीपुर,पुराना शहर हो या फिर शहर की पॉश कॉलोनी रामपुर गार्डन , मॉर्डन टाउन , राजेंद्र नगर, दीनदयाल पूर्ण सभी जगह पानी भरने की समस्या लगभग पहले के ही जैसी रही।कही कोई विशेष सुधार नहीं दिखाई दिया l
जबकि नाली नाली साफ सफाई, जलनिकासी के लिए लाखों रुपये के काम कराए गए। नालों के निर्माण पर भी करोड़ों की लागत के काम के बाद भी बारिश में जल भराव की समस्या वैसी की वैसी ही है l
इसके अतरिक्त मठ क्षेत्र मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर पानी भर गया।इसी तरह विकास भवन रोड पर भी जलनिकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर पानी भरा रहा। गंगापुर मठिया, सिकलापुर की गली में भी जलमगन रही।
पूरे शहर में लोगो को आने जाने निकलने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा l

स्मार्ट सिटी ने जलभराव की समस्या का कोई स्मार्ट समाधान अभी तक नही मिल पाया है

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!