आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन का ऐलान हो चुका है. कई दिनों के इंतजार के बाद ये साफ हो गया है कि लगातार दूसरे साल ऑक्शन का आयोजन भारत से बाहर होगा. पिछले साल जहां मिनी ऑक्शन यूएई के दुबई में हुआ था, वहीं इस बार मेगा ऑक्शन उसके ही पड़ोसी देश सऊदी अरब के बड़े शहर जेद्दा में होगा.
बीसीसीआई ने 5 अक्टूबर को इसका ऐलान किया. हर बार की तरह इस बार भी मेगा ऑक्शन 2 दिन तक चलेगा और इसका आयोजन 24 और 25 नवंबर को होगा. इस बार का ऑक्शन बड़ा होने वाला है क्योंकि कुल मिलाकर 1574 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से सिर्फ 204 खिलाड़ियों की ही किस्मत खुलेगी.
कितने भारतीय, कितने विदेशी?
बीसीसीआई ने मंगलवार 5 अक्टूबर को मेगा ऑक्शन से जुड़ी हर अहम डिटेल का ऐलान किया. आईपीएल की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में मेगा ऑक्शन को पूरा किया जाएगा. इस ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 4 नवंबर थी, जिसके पूरा होने के बाद अगले ही दिन बोर्ड ने ये ऐलान किया है. ऑक्शन में शामिल हो रहे 1574 खिलाड़ियों में से 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी हैं.
क्या है कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों का आंकड़ा?
इस बार नीलामी के लिए अपना नाम देने वाले 1574 खिलाड़ियों में से कुल 320 कैप्ड प्लेयर्स हैं. ‘कैप्ड प्लेयर्स’ उन खिलाड़ियों को कहा जाता है जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके होते हैं. इसी तरह जिन खिलाड़ियों का इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है, उन्हें अनकैप्ड प्लेयर्स कहा जाता है. इस बार ऑक्शन में 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनके अलावा एसोसिएट टीमों के 30 खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं, जो यूएई, अमेरिका, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, कनाडा और इटली से हैं.
आईपीएल की प्रेस रिलीज के मुताबिक, कुल 48 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे, जबकि कुल 965 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी इसका हिस्सा होंगे. इनमें से भी 152 अनकैप्ड खिलाड़ी ऐसे हैं, जो आईपीएल में पहले भी खेल चुके हैं. वहीं कुल 272 कैप्ड इंटरनेशनल क्रिकेटर्स इसका हिस्सा होंगे, जबकि 104 अनकैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी उतरेंगे. इनमें से 3 अनकैप्ड खिलाड़ी पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं.
किस देश से सबसे ज्यादा खिलाड़ी?
अब सवाल ये है कि सबसे ज्यादा किस देश के कितने खिलाड़ी हिस्सा लेंगे? इसका जवाब है साउथ अफ्रीका. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत से हारने वाली साउथ अफ्रीका से 91 खिलाड़ी इस बार ऑक्शन का हिस्सा होंगे, जो ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी टीमों से भी ज्यादा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया से कुल 76 खिलाड़ी उतरेंगे. सबसे खास बात ये है कि पहली बार इटली से भी एक क्रिकेटर ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.
किस देश से कितने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, इसकी पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं-
अफगानिस्तान- 29
ऑस्ट्रेलिया- 76
बांग्लादेश- 13
कनाडा- 4
इंग्लैंड- 52
आयरलैंड- 9
इटली- 1
नीदरलैंड- 12
न्यूजीलैंड- 39
स्कॉटलैंड- 2
साउथ अफ्रीका- 91
श्रीलंका- 29
यूएई- 1
यूएसए (अमेरिका)- 10
वेस्टइंडीज- 33
जिम्बाब्वे- 8