अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी – देव दीपावली महा पर्व पर गंगा में बनेंगे 6 किलोमीटर लंबे दो लेन, नाव संचालन की होगी निगरानी
वाराणसी। देव दीपावली पर गंगा में नौका संचालन के लिए दो अलग-अलग लेन तैयार किए जाएंगे। जेसी लगाकर गंगा में लगभग 6 किलोमीटर लंबा दो लेन बनाया जाएगा। आने और जाने वाले नावें और क्रूज अलग-अलग लेन का प्रयोग करेंगे। एनडीआरएफ, जल पुलिस की टीम नौका संचालन की निगरानी करेगी। इसको लेकर जल पुलिस और नाविकों की बैठक हुई। इसमें अहम निर्णय लिए गए।
जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव ने बताया कि अस्सी से नमो घाट तक गंगा में जेटी लगाकर दो लेन बनाई जाएगी। घाट की तरफ नौका चलेंगी। वहीं रेत की तरफ क्रूज का संचालन होगा। गंगा में पर्यटकों की सुविधा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नाविकों को लाइफ जैकेट अनिवार्य रूप से रखना होगा। नाविक पर्यटकों को लाइफ जैकेट पहनने के बाद ही नाव पर बैठाएंगे। वहीं देव दीपावली को लेकर पर्यटकों के बीज नाव व क्रूज की भारी डिमांड है। देव दीपावली पर पांच लोगों की क्षमता वाली छोटी नावें नहीं चलेंगी। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है।