रिपोर्टर आसिफ नवाज महाराजगंज नौतनवां
थाना नौतनवां पोस्ट करमहवां ग्राम हथीहवां:दबंगो द्वारा 14 वर्षीय साबिय का अपहरण:
साबिया के भाई द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार साबिया खातून जिसकी उम्र महज 14 वर्ष है किसी काम से घर से बाहर निकली उसी दौरान धीरज गौड़ पुत्र जयराम गौड़ निवासी ग्राम बरगदवां बाजार थाना बरगदवां जनपद महाराजगंज का निवासी है जो अपने दो साथियों के अचानक साबिया को पकड़कर मुंह को हाथों से दबा कर मुंह को बंद कर के अपने साथ ले गए जो कि साबिया ने उनके चंगुल से निकलने व आवाज देने की बहुत कोशिश उसी खींचा तानी में किसी तरह अपने मुंह को छुड़ाने में कामयाब हुई तो उसने अपने भाई नियाज़ को आवाज दी उस समय जो कि भाई सो रहा था आवाज सुना तो उठा और घर के अन्दर इधर उधर देखने लगा पर बहन कहीं नहीं दिखी तो बाहर की तरफ भागा तो देखा की धीरज गौड़ अपने दोनों साथियों की मदद से जबरदस्ती गाड़ी पर साबिया बिठाया और जबतक कुछ समझ पाता तब तक वो लोग स्टार्ट गाड़ी को तेज रफ़्तार से लेकर निकल लिया और भाई नियाज़ गाड़ी के पिछे पिछे आवाज देते हुए पिछा किया पर गाड़ी की रफ्तार तेज कर के साबिया को अपने साथ ले गए दूसरे दिन भाई नियाज़ ने इस बात की सूचना थाना नौतनवां पर दी नियाज़ ने बताया कि सूचना देने के बाद भी नौतनवां पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार कि कार्यवाही नहीं की गयी, अपनी बहन के लिए हर रोज थाने का चक्कर काटता रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है और थक हार कर नियाज़ ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से न्याय की गुहार लगाई है पोर्टल के माध्यम से