जिला आगर मालवा पुलिस की सक्रियता व त्वरित कार्यवाहीः नाकाबंदी कर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
उधारी के 3,50,000/- रुपये के लेनदेन में अपहरण का मामला
सत्यार्थ न्यूज
ब्यूरो चीफ सोयत कला से मनोज कुमार माली
सोयतकला नगर के पुलिस थाना अधीक्षक जिला आगर-मालवा श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में अपहरण ,मारपीट आदि अपराधों पर अंकुश लगाने व नियंत्रण हेतु सख्त कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गए है । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सोयत श्री यशवंतराव गायकवाड़ व थाना प्रभारी सुसनेर केसर सिंह राजपुत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सोयत में अपहरण की सुचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिले में नाकाबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया
घटना का विवरण दिनांक 03.11.2024 को
शिकायतकर्ता निलेश राठौर द्वारा घटना की सूचना दी गई। निलेश राठौर ने बताया कि वह दिनांक 03.11.2024 इंदौर जाने के लिए वह बस में सवार हुआ था, तभी बालूसिंह सौंधिया और उसके तीन अन्य साथी बस में चढ़े और उसे जबरन नीचे उतार कर मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने निलेश को एक सफेद रंग की कार (क्रमांक MP43ZF1643) में बैठाया। उस कार के पास दो अन्य अज्ञात लोग भी खड़े थे। निलेश को कार में बैठाने के बाद दो अन्य अज्ञात व्यक्ति पीछे की सीट पर बैठ गए, जबकि बालूसिंह ड्राइवर सीट पर बैठ गया। कार में उधारी के पैसों को लेकर विवाद हुआ और मारपीट की गई। इसके अतिरिक्त, बालूसिंह सौंधिया के तीन अन्य साथी एक ग्रे रंग की बिना नंबर की कार में सवार होकर सुसनेर की ओर ले गए
पुलिस की त्वरित कार्यवाही
_घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, आगर मालवा के निर्देश पर सम्पूर्ण जिले में नाकाबंदी की गई। सुसनेर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पीछा करते हुए, सुसनेर थाने के सामने बैरिकेडिंग कर दोनों वाहनों को रोका गया। तत्पश्चात, आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। बाद में आरोपियों एवं वाहनों को सोयत पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया
उक्त आरोपियों के विरुद्ध सोयत थाना में अपराध क्रमांक 250/2024 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता, 2023 की विभिन्न धाराओं – धारा 140(3), धारा 115(2), धारा 296, धारा 351(3), तथा धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है
अपहरण में लिप्त आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं बालूसिंह सौंधिया पिता नारायण सिंह सौंधिया, निवासी तीसई डग झालावाड़ ,राजस्थान, पर्वत सिंह उर्फ प्रेमसिंह सौंधिया पिता उदय सिंह सौंधिया निवासी पिपल्याघाटा,आगरमालवा, प्रहलाद गाडौलिया पिता बद्रीलाल, निवासी बडौद जिला आगरमालवा,नारायण सिंह पिता देवीसिंह निवासी जामली जिला आगरमालवा ,कुलदीप सौंधिया पिता लक्ष्मण सिंह निवासी तीसई डग झालावाड़ ,राजस्थान, श्याम सिंह सौंधिया पिता किशन सिंह निवासी आगरमालवा इसमें से श्याम सिंह और कुलदीप रास्ते में गाड़ी से उतरकर भाग गए। जिनकी तलाश जारी हैं
आरोपियों को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका इनकी रही
_प्रधान आरक्षक मेहरबान सिंह, प्रधान आरक्षक त्रिलोकचंद्र गोयल, आरक्षक 309 राकेश राठौर, आरक्षक 257 दिनेश गुर्जर, आरक्षक 191 संजय दांगी, आरक्षक 118 होकम दांगी, आरक्षक 308 विनोद यादव, आरक्षक 211 अमित शर्मा, आरक्षक 148 उपेन्द्र गुर्जर, आरक्षक 171 दिलिप भाटी आरक्षक 263 पदम शाक्य,डायल 100 पायलेट दुर्गेश पांचाल की भूमिका सराहनीय रही