Advertisement

एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफ़लता, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए 03 अभियुक्तों को 13070 रूपए व सट्टा पर्ची सहित किया गया गिरफ्तार।

http://satyarath.com/

सत्यार्थ न्यूज़

एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफ़लता, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए 03 अभियुक्तों को 13070 रूपए व सट्टा पर्ची सहित किया गया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ व सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02.03.24 को समय करीब 01.40 बजे सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए 03 अभियुक्तों को 13070 रुपए व सट्टा पर्ची सहित किदवई नगर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 86/24 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
1. हनीफ पुत्र शकीअहमद निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर एटा
2. बिलाल पुत्र राशिद निवासी अलीगंज चुंगी थाना कोतवाली नगर एटा
3. अमन पुत्र अल्ताफ निवासी अलीगंज चुंगी थाना कोतवाली नगर एटा
1. 13070 रूपये, सट्टा पर्ची
1. प्रा0नि0 श्री अरुण पवार
2. उ0नि0 श्री अश्वनी शर्मा
3. का0 जयवीर सिंह
4. का0 अंकुर मलिक
5. का0 राहुल लौर

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!