छठ पूजा की तैयारी जोर सोर से।
रिपोर्टर – सुमन कुमार पाण्डेय
बिहार शेखपुरा
शेखोपुर सराय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 के सुगिया गाँव मे छठ पूजा की बहुत ही जोरो से तैयारी की जा रही है ।
बताते चले की छठ पूजा हिन्दुओं का महा पर्व होता है।
छठ घाट की तैयारी मे सुगिया गाँव के युवा लोग और शेखोपुर सराय के नगर पंचायत के कर्मचारी लोगा भी घाट के साफ सफाई मे बढ़ चढ़ा कर भाग लिए ।
शेखोपुर सराय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य जयनेन्द्र कुमार उर्फ़ टुन्नी जी ने आपने ग्रामवाशियों को छठ पूजा का हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने बताया की छठ पूजा की घाट पे वर्ती के लिए उत्तम प्रवंध का व्यबस्था किया जा रहा है । टुन्नी जी ने यह भी कहे की हर साल की अपेक्छा इस साल छठ घाट पे कुछा अच्छा करेंगे।