सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा में रंगरेज समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित_सम्मान समारोह में श्रेष्ठ अंक लाकर लड़कियों ने मारी बाजी_
भीलवाड़ा_
भीलवाड़ा जिला के रंगरेज समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में क्षेत्र के 80% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मसूदा के पूर्व विधायक हाजी अब्दुल कयूम ने कहा की प्रतिस्पर्धा के इस युग में शिक्षा बहुत जरूरी है। जिस समाज में बच्चे शिक्षित नहीं होंगे वह समाज पीछे रह जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी अब्दुल गफूर रिटायर्ड प्रिंसिपल ने की। और कहा कि दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम जरूरी है। कुरान में हर जगह इल्म हासिल करने को कहा गया है। बच्चे अधिक से अधिक पढ़ लिखकर विभिन्न क्षेत्रों में जाकर परिवार का नाम रोशन करें।
संस्थान के सेक्रेटरी हाजी सिराजुद्दीन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा की संस्थान ब्लड डोनेशन, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं असहाय एवं टैलेंटेड छात्रों की संभव मदद करता है।
उन्होंने कहा की सम्मान समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, नीट परीक्षा एवं स्पोर्ट्स में ,12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में 80% से अधिक अंक लाने वाले समाज के छात्र-छात्राओं के 110 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 71 आवेदन लड़कियों के एवं 38 लड़कों के प्राप्त हुए जिन्हें सम्मानित किया गया। जिसमें यह साबित होता है कि लड़कियां पढ़ाई में अग्रणी है।
शाहीन फाउंडेशन जयपुर के मोहम्मद आरीफ ने छात्र-छात्राओं को मोटीवेट करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत, लगन ,संघर्ष एवं शिक्षा जरूरी है। संस्था नीट, इंजीनियरिंग, या सरकारी महकमों में किसी प्रकार की कोचिंग के लिए हर प्रकार की मदद करती है। छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी हेतु कोचिंग के लिए संस्था सहयोग करती है।
मगफिरत रंगरेज , मुस्कान गोल्डमेडलिस्ट, डॉक्टर मेहरुन्निसा, को सम्मानित किया गया एवं जावेद अख्तर, शाइस्ता नीलगर एवं आफरीन ने श्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को मोटिवेट किया।
नीट परीक्षा में जावेद अख्तर, ईरम काजी, शाइस्ता बानो, संजीदा आदि ने नीट में सफलता प्राप्त की जिन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हाजी फखरुद्दीन, हाजी कमरुद्दीन सदर, मोहम्मद सलीम हाजी अजीज मोहम्मद, पार्षद जहूर अली,वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष हकीम रंगरेज, कोऑर्डिनेटर मोहम्मद साबिर रंगरेज, कमालुद्दीन,एडवोकेट जाकिर हुसैन, हाजी हनीफ मोहम्मद, एडवोकेट इकबाल मोहम्मद, मोहम्मद अयूब, अरविंद मसीह, अब्दुल सलाम रंगरेज आदि समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद हनीफ ने किया।