मैहर जिला कलेक्टर रानी वाटड, बिहरा खुर्द में मनाया दिवाली पर्व। बच्चे बूढ़े सभी जन-जन में, अपार खुशी का गर्व।
मैहर ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
मैहर जिला अंतर्गत मैहर से सुदूरवर्ती पहाड़ क्षेत्र में आदिवासी ग्राम बिहरा खुर्द में दीपावली पर्व के दिन मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी वाटड अधिकारियों सहित पहुंचकर बूढ़े, बच्चे,महिलाओं सभी के बीच जाकर फल मिष्ठान वितरण एवं दीप प्रज्वलित कर बच्चों के साथ आतिशबाजी कर रोशनी की खुशियों से रंगीत कर सभी के मन में खुशियां भरते हुए सभी को अपार खुशी से गर्वित कीं। और सभी को दीपावली के शुभ अवसर पर सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
वही कलेक्टर महोदया की उपस्थिति एवं आपसी सौहार्द एवं भावपूर्ण सरल व्यवहार से अत्यंत खुश एवं गर्वित होकर समस्त ग्रामीण जनों ने अपनी ओर से प्रशासन का अंतरमन से कामना किए कि,
धन वर्षा, मंगलमयी मां लक्ष्मी की कृपा आप सब पर सदा बनी रहे।
*इस रोशनी से जगमग खुशी के पल में मैहर एसडीएम विकास सिंह, बदेरा व्रत्त
मैहर नायब तहसीलदार प्रेमलाल चौधरी एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।*
मैहर ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें एवं हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करें संपर्क सूत्र 81033 06266