सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
काछोला दीपावली मेले में हुई आतिश बाजी एवं खरीददारी
रोशनी से नहाया शहर_
मांडलगढ़ पंचायत समिति के काछोला कस्बे में सैकड़ो वर्षों से यहां पर दीपावली का मेला लगता आ रहा है। पूर्व में दीपावली का मेला 15 दिन तक चलता था लेकिन अब धनतेरस से दीपावली तक लगता है।
काछोला मेला पहले बस स्टैंड पर लगता था लेकिन वहां पर्याप्त जगह नहीं होने से व आवागमन के कारण पंचायत समिति बाग स्थित नर्सरी में लगाया जाता है। काछोला मेवाड़ क्षेत्र का एक हिस्सा है जो शाहपुरा चौरासी गांव के अंतर्गत आता था।
वर्षों से चली आ रही पुरानी परंपरा से यहां पर दीपावली का मेला पूरे यौवन पर है एवं आसपास के क्षेत्र के लोग खरीदारी करने के लिए मेले में पहुंच रहे हैं। रात में भी क्षेत्र के आसपास के महिला, पुरुष व युवतियां झूला झूलने, सर्कस देखने एवं सौंदर्य प्रसाधन के सामान खरीदने के लिए रात को भी पहुंच रहे हैं।
मेले में आए दुकानदारों ने बताया की मेले में अच्छी खरीदारी हुई है।
मेले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रही।
मेले में आने वाले लोगों, व दुकानदारों ने बातचीत में बताया कि मेला क्षेत्र बाग में पानी की अव्यवस्था एवं जन सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा व अग्निशमन सेवा की व्यवस्था नहीं थी। वही ग्राम वासियों ने मेला क्षेत्र के लिए अलग से भूमि आरक्षित की जाने की मांग की है ताकि बाहर से आने वाले दुकानदारों को आसानी से दुकान के लिए जगह मिल सके।
वहीं पूरे बाजार में दुकानदारों ने विद्युत सजावट कर बाजार को रोशन किया।